असल बात न्यूज जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए रायपुर निवासी दिनेश मिरानिया जी के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर भार...
असल बात न्यूज
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए रायपुर निवासी दिनेश मिरानिया जी के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ परिवार की ओर से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई
रायपुर। भाजपा परिवार से मा.मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय,प्रदेश अध्यक्ष किरण देव,विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू,उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, वरिष्ठ भाजपा नेता गौरी शंकर अग्रवाल प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव,सह मीडिया प्रभारी अनुराग अग्रवाल अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अमरजीत छाबड़ा सहित पदाधिकारियों ने नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की।
ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोक संतप्त परिजनों को दु:ख की इस घड़ी में शक्ति प्रदान करें।
मानवता को शर्मसार करने वाले कायर आतंकियों द्वारा निर्दोष पर्यटकों पर किया गया हमला बहुत ही निंदनीय है। पूरा देश पीड़ित परिवार के साथ है, एक भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।