असल बात न्यूज स्टील का धारदार चाकू को लहराकर आने-जाने वाले लोगों को डराने-धमकाने वाला आरोपी गिरफ्तार पुलिस की सक्रियता से मौके पर पकड़ाया ...
असल बात न्यूज
स्टील का धारदार चाकू को लहराकर आने-जाने वाले लोगों को डराने-धमकाने वाला आरोपी गिरफ्तार
पुलिस की सक्रियता से मौके पर पकड़ाया आरोपी
भिलाई। प्रातः श्रवण कबाड़ी के पास कृष्णा नगर सुपेला के सार्वजनिक स्थान पर राज निर्मलकर अपने आसपास एक स्टील का धारदार चाकू को लहरा कर आने-जाने वाले लोगों को धमकाने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल सुपेला पुलिस व्दारा मौके पहुंचकर आरोपी राज निर्मलकर को घेराबंदी कर पकड़ा गया।
आरोपी के विरूद्ध थाना सुपेला में अपराध कायम कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर केन्द्रीय जेल में निरूद्ध किया गया ।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक राजेश मिश्रा, सउनि राजेश सिंह, आरक्षक अजीत सिंह, बसंत कुमार मढ़रिया की भूमिका उल्लेखनीय रही ।