भिलाई. असल बात न्यूज़. 0 विशेष संवाददाता वैसे तो अभी बहुत कुछ अनिश्चित है लेकिन बैठक में बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित...
भिलाई.
असल बात न्यूज़.
0 विशेष संवाददाता
वैसे तो अभी बहुत कुछ अनिश्चित है लेकिन बैठक में बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित हुए थे और सभी में बीएसपी प्रबंधन की नीतियों के विरुद्ध स्पष्ट नाराजगी नजर आ रही थी.ये व्यापारी लीज रिन्यूअल के लिए अभी मांगी जा रही राशि को लेकर नाराज हैं.उनका कहना है कि बीएसपी प्रबंधन के द्वारा अब लीज कर रिनुअल करने के लिए 300% से अधिक राशि मांगी जा जा रही है. अभी पूरा व्यापार मंदी के दौर से गुजर रहा है.इतनी राशि लीज के नवीनीकरण हेतु दे पाना किसी के लिए भी असंभव के जैसा है.ऊपर से प्रतिमाह भारी भरकम रेंट की अलग मांग की गई है.इस मुद्दे पर जिला प्रशासन से लेकर दिल्ली तक तो बात हो गई है लेकिन अभी तक कुछ हल निकलता नजर नहीं आ रहा है. वैसे अब दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल भी इन आंदोलनरत व्यापारियों के साथ आ गए हैं.
टाउनशिप में सैकड़ो की संख्या में व्यापारी भिलाई इस्पात संयंत्र की जमीन पर व्यापार करते हैं और अपना जीवको पार्जन कर रहे हैं. इन्हें भिलाई इस्पात प्रबंधन की ओर से व्यापार करने के लिए 30 वर्षों की लीज पर जमीन मिली है. विवाद अब तक शुरू है जब इस लीज की अवधि पूरी हो गई है. और जब तक लीज का नवीनीकरण नहीं होता तब तक ये व्यापारी उस जमीन पर सिर्फ कब्जदार बनकर रह गए हैं.उनका उसे जमीन दुकान पर कोई मालिकाना हक नहीं रह गया है.लीज का नवीनीकरण करने के लिए बीएसपी प्रबंधन की ओर से संबंधित व्यापारियों को बार-बार नोटिस दी जा रही है. यह नोटिस इन व्यापारियों के लिए मुसीबत लेकर आ रही है.
वैसे यह लीज का नवीनीकरण कोई नया मुद्दा नहीं है. जिस किसी की भी जमीन के लीज की अवधि खत्म हो जाती है, तब उसे उसका नवीनीकरण कराना पड़ता है. टाउनशिप एरिया में व्यापारियों के लीज की अवधि वर्ष 2012 से खत्म हो रही है. मतलब इस समय से व्यापारियों को लीज पर जमीन मिलने के 30 वर्ष पूरे हो गए हैं. शुरुआत में तो जिन व्यापारियों की लीज की अवधि खत्म होती गई, उन लोगों ने तुरंत बाद ही उसका नवीनीकरण कर लिया. समस्या अब बढ़ गई है जब लीज नवीनीकरण करने के लिए 300% से अधिक राशि की मांग की जा रही है.
व्यापारियों को इतनी राशि काफी अधिक लग रही है और लग रहा है कि 30 साल तक व्यापार करने के बाद अब वह सड़क पर आ गए हैं.उनकी जमीन उनका दुकान, उनसे छिन सा गया,लग रहा है.लीज नवीनीकरण के लिए इतनी अधिक राशि की मांग किए जाने के विरुद्ध, व्यापारीगण जगह-जगह आवाज उठा रहे हैं और संगठित हो रहे हैं. लेकिन उन्हें अभी अपनी समस्या का हल होता नजर नहीं आ रहा है. ऐसे में व्यापारीगण, भिलाई इस्पात प्रबंधन के खिलाफ लगातार आवाज तेज कर रहे हैं.
इन परेशान व्यापारियों को अब दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल का साथ मिल गया है. जानकारी के अनुसार सांसद विजय बघेल के नेतृत्व में इस संबंध में प्रभावित व्यापारियों को साथ लेकर जिला कलेक्टर सभी बातचीत की गई है. यहां एक बात यह भी उठी कि जो जमीन अब भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन के उसे कि नहीं है उसे राज्य शासन को हस्तांतरित कर देना चाहिए. लेकिन इस पूरे मामले में छत्तीसगढ़ स्तर से कोई बहुत अधिक निकलता नजर नहीं आ रहा है.
इधर पता चला है कि इस मामले में दिल्ली में भी नई नीति बनाने बैठकर चल रही हैं. सांसद विजय बघेल ने कहा है कि वह सभी व्यापारियों के साथ है और इस समस्या का निराकरण के लिए वे हर संभव प्रयास करेंगे. विश के लिए दिल्ली में विभागीय केंद्रीय मंत्री से भी बात करेंगे और प्रधानमंत्री तक भी व्यापारियों की आवाज पहुंचने की कोशिश करेंगे. व्यापारियों को फिलहाल नई उम्मीद जगी है.
बैठक में सेक्टर 1 सेक्टर 2 सेक्टर 4 सेक्टर 5 सेक्टर 10, सेक्टर 9 के व्यापारी शामिल थे. बैठक में सबसे बड़ी बात आती थी कि व्यापारी वर्ग के सभी लोगों ने किसी भी व्यापारी से अभी लीज रेंन्युवल नहीं कराने तथा अधिक राशि नहीं जमा करने की अपील की. एक और बड़ी बात है कि इस बैठक में इस पर भी चर्चा की गई है जिनका परिणाम आगे यह हो सकता है कि बीएसपी प्रबंधन ने अभी तक के जिन व्यापारियों को प्लीज नवीनीकरण के संबंध में नोटिस दी है उसे एक साथ एकत्रित कर बीएसपी टाउनशिप एडमिनिस्ट्रेशन के कार्यालय के सामने जलाकर प्रदर्शन की आवश्यकता है.