भिलाई. असल बात news. स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय भिलाई में शिक्षा विभाग द्वारा राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद्...
भिलाई.
असल बात news.
स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय भिलाई में शिक्षा विभाग द्वारा राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद् छत्तीसगढ़ के निर्देषानुसार बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के स्मरणोत्सव के अवसर पर डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया व ‘‘हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान’’ विषय पर परिचर्चा ‘‘और हमारे संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर’’ विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम प्रभारी डॉ. मंजू कनौजिया ने कार्यक्रम के उद्धेश्यों पर प्रकाश डालते हुये कहा भारत के संविधान को लागू हुए 75 वर्ष बीत चुके है इसके महत्व से लोगों को परिचित कराने के उद्धेष्य से विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें विद्यार्थियों सविधान के निर्माण प्रक्रिया व भारतीय संविधान में वर्णित मूल अधिकारों कर्तव्यों व निति निर्देशक तत्वों से परिचित हो सके।
कार्यक्रम आयोजन के लिए शंकराचार्य एजुकेशनल कैंपस के डायरेक्टर डॉ. दीपक शर्मा व डॉ. मोनिषा शर्मा ने शिक्षा विभाग को बधाई व कहा कानून व्यवस्था को संचालित करने के लिये संविधान आवश्यक है।
प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला ने बताया भारत के संविधान की गरिमा और महत्व को जन-जन तक पंहुचाने के उद्धेश्य से शिक्षा विभाग द्वारा परिचर्चा और पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जो अत्यंत सराहनीय है यह आयोजन संविधान के मूल तत्तों न्याय स्वतंत्रता समता बंधूत्व के प्रति जनचेतना बढ़ाने में सार्थक पहल होगी।
उपप्राचार्य डॉ. अजरा हुसैन ने बताया हमारा संविधान सदियों के संघर्ष अनुभव और उपलब्धियों का परिणाम है इसमें बदलती आवश्यकताओं के अनुसार संशोधन की प्रक्रिया भी है उन्होंने संविधान अपनाने के लिये बाध्य नहीं किया अपितु भावी पीढ़ी के लिये गुंजाइस छोड़ी अपनी व समय की आवश्यकता के अनुरुप उसमें बदलाव कर सके।
परिचर्चा प्रतियोगिता में प्रतिभागी संविधान से जुड़ी विभिन्न सामाजिक राजनैतिक और नैतिक विषयों पर अपने विचारों को साझाा किया वहीं पोस्टर प्रतियोगिता के माध्यम से रचनात्मक व प्रतिभा को प्रदर्शित किया विजयी प्रतिभागियों के नाम इस प्रकार है -
परिचर्चाः-
प्रथम- सौरभ निर्मलकर बीएड चतुर्थ सेमेस्टर
द्वितीय- भूपेन्द्र कुमार कटेन्द्र बीएड चतुर्थ सेमेस्टर
तृतीय- खुशहाल पटेल बीएड चतुर्थ सेमेस्टर
पोस्टरः-
प्रथम- एवन कुमार बीएड चतुर्थ सेमेस्टर
द्वितीय- लाकेश्वरी बीएड चतुर्थ सेमेस्टर
तृतीय- छाया चौधरी बीएड चतुर्थ सेमेस्टर
सांत्वना- अनुपमा बीएड चतुर्थ सेमेस्टर
कार्यक्रम में निर्णायक के रुप में डॉ. सुनीता वर्मा विभागाध्यक्ष हिन्दी व प्राध्यापक डॉ. शैलजा पवार उपस्थित हुए।
कार्यक्रम में शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. पूनम निकुंभ, डॉ. दुर्गावती मिश्रा, डॉ. शैलजा पवार, डॉ. अभिलाषा शर्मा, डॉ. सुनीता चन्द्राकर, स.प्रा. शिक्षा विभाग उपस्थित हुए। कार्यक्रम में ऐश्वर्या विधि चन्द्राकर, हिमांशु बबई, भूपेन्द्र, सौरभ निर्मलकर, एवन कुमार, खुषाल पटेल, मनीषा साहू, छाया चक्रवर्ती, धारणा, गौतम, दिप्ती यादव, लाकेश्वरी, अनुपमा, प्रज्ञा, रेशमी, प्रेरणा ने सक्रिय सहभागिता दी। कार्यक्रम में मंच संचालन व धन्यवाद डॉ. मंजु कनौजिया स.प्रा. शिक्षा विभाग ने दी।