असल बात न्यूज दुर्ग पुलिस की त्वरित कार्यवाही मानसिक रोगी की मारपीट करने से हुई हत्या मारपीट करने वाले 3 आरोपी एवम 1 अपचारी बालक सहित चार...
असल बात न्यूज
दुर्ग पुलिस की त्वरित कार्यवाही
मानसिक रोगी की मारपीट करने से हुई हत्या
मारपीट करने वाले 3 आरोपी एवम 1 अपचारी बालक सहित चार आरोपी गिरफ्तार
आरोपीगणों से बांस का डंडा, लोहे का पंच व बेल्ट जप्त
दुर्ग। प्रार्थी शकील अहमद खान ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसका छोटा भाई जमील अहमद जो कि दीमागी रूप से कमजोर था को शाम करीबन 05.30 बजे बीआरपी चौक ओव्हर ब्रीज के नीचे खड़ा होकर बडबडा रहा था तो गुलशन, दुष्यंत, राजू साहू उर्फ करियां राजू एवं अपचारी बालक ने हमे गाली देते हो कहकर सभी एक राय होकर मां बहन की अश्लील गाली देकर सभी मिलकर हाथ मुक्का, डंडा, बेल्ट व पंच से मारपीट किये जिससे सिर, नाक,सीने व शरीर में विभिन्न जगह गंभीर चोटें आई है। जिस पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। आहत जमील अहमद का उपचार दौरान डी के अस्पताल रायपुर में मृत्यु हो जाने से प्रकरण में बीएनएस जोडी गई।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक दुर्ग श्री जितेन्द्र शुक्ल के निर्देशन में एवं अति.पुलिस अधीक्षक (शहर) दुर्ग सुखनंदन राठौर, नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर श्री सत्यप्रकाष तिवारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नेवई के नेतृत्व में आरोपीगणों की पकडने हेतु टीम गठित किया गया, इसी दौरान आरोपीगण गुलशन, दुष्यंत, राजू साहू उर्फ करियां राजू व अपचारी बालक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर मेमोरेण्डम कथन लिया गया जो अपराध घटित करना स्वीकार करते हुये घटना में प्रयुक्त लोहे का पंच, बेल्ट व डंडा को जप्त किया । आरोपी का कृत्य धारा सदर का अपराध का घटित करना पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जाता है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी राहुल बसंल ( प्रशिक्षु भापुसे), सउनि रामचन्द्र कंवर, आरक्षक रवि बिसाई, मो. समीम, भुमिन्द्र वर्मा, चंदन भास्कर, विकास शर्मा,चितरंजन देवांगन लक्ष्मीनारायण, हेमषंकर साहू, हेमंत नेताम, छत्रपाल वर्मा, संतोष कोमा का सराहनीय योगदान रहा।