असल बात न्यूज जहां चाह वहां रहा है जब हम कुछ नया करने का ठान लेते तो मंजिल भी जरूर मिलती है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात दुर्ग। देश ...
असल बात न्यूज
जहां चाह वहां रहा है जब हम कुछ नया करने का ठान लेते तो मंजिल भी जरूर मिलती है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात
दुर्ग। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात के 121 वे संस्करण में भारतीय जनता पार्टी दुर्ग जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक के निर्देशानुसार दुर्ग जिला संगठन के अंतर्गत आने वाले समस्त 17 मंडलों में बूथ स्तर पर मन की बात श्रवण करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया दुर्ग जिला भाजपा अध्यक्ष श्री सुरेंद्र कौशिक दुर्ग शहर विधानसभा के वार्ड नंबर 54 बूथ क्रमांक 196 में श्रवण किया इस दौरान उनके साथ मंडल भाजपा अध्यक्ष कौशल साहू पार्षद हिरौंदी चंदनिया उपस्थित रहे।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक ने कहां के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में अपने संबोधन में कहां की 22 अप्रैल को पहलगाम में हुई आतंकी वारदात ने देश के हर नागरिक को दुख पहुंचाया है पीड़ित परिवारों के प्रति हर भारतीय के मन में गहरी संवेदना है भले हुए किसी भी राज्य का हो कोई भी भाषा बोलते हो लेकिन वह उन लोगों का दर्द को महसूस कर रहा है जिन्होंने इस हमले में अपने परिजनों को खोया है मुझे एहसास है कि हर भारतीय का खून आतंकी हमले की तस्वीर देखकर खोल रहा है पहलगाम में हुआ यह हमला आतंक के सर पररास्तों की हताशा को दिखाता है उनकी कायरता को दिखाता है ऐसे समय में जब कश्मीर में शांति लौट रही थी स्कूलों कॉलेजों में वाइब्रेंसी थी निर्माण कार्यों में अभूतपूर्व गति आई थी लोकतंत्र मजबूत हो रहा था पर्वतों की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हो रही थी युवाओं के लिए नए अवसर सृजन हो रहे थे पर यह सब देश के दुश्मनों को जम्मू कश्मीर के दुश्मनों को रास नहीं आया।
श्री कौशिक ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि हम लोगों में जो आक्रोश है वह आक्रोश को पूरी दुनिया में है इस आतंकी हमले के बाद लगातार दुनिया भर से संवेदनाएं आ रही है मुझे भी ग्लोबल लीडर्स ने फोन किए हैं पत्र लिखे हैं संदेश भेजें इस जघन्य तरीके से किए गए आतंकी हमले की सब ने कठोर निंदा की है उन्होंने मृतकों के परिवार जनों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की है पूरा विश्व आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई मे 140 करोड़ भारतीयों के साथ खड़ा है मैं पीड़ित परिवारों को भरोसा देता हूं कि उन्हें न्याय मिलेगा और न्याय मिलकर रहेगा इस हम लोग के दोषियों और साजिश रखने वालों को कठोरतम जवाब दिया जाएगा
जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक ने आगे बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मन की बात में संबोधन में कहा कि म्यांमार में भूकंप आने के बाद भारत सरकार ने ऑपरेशन ब्रह्मोस चलाया था जिसके द्वारा राहत एवं बचाव कार्य म्यांमार में चलाए गए |भूकंप के बाद म्यांमार में मांडले की एक monastery में भी कई लोगों के फंसे होने की आशंका थी। हमारे साथियों ने यहां भी राहत और बचाव अभियान चलाया, इसकी वजह से उन्हें बौद्ध भिक्षुओं का ढ़ेर सारा आशीर्वाद मिला। हमें Operation Brahma में हिस्सा लेने वाले सभी लोगों पर बहुत गर्व है | हमारी परंपरा है, हमारे संस्कार हैं ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ की भावना - पूरी दुनिया एक परिवार है। संकट के समय विश्व-मित्र के रूप में भारत की तत्परता और मानवता के लिए भारत की प्रतिबद्धता हमारी पहचान बन रही है।
जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मन की बात में संबोधित करते हुए कहा कि हम जब ISRO द्वारा किसी Satellite का launch देखते हैं तो हम गर्व से भर जाते हैं। ऐसी ही अनुभूति मुझे तब हुई जब मैं 2014 में PSLV-C-23 की launching का साक्षी बना था। 2019 में Chandrayaan-2 की landing के दौरान भी, मैं बेंगलुरू के ISRO Center में मौजूद था। उस समय Chandrayaan को वो अपेक्षित सफलता नहीं मिली थी, तब वैज्ञानिकों के लिए, वो, बहुत मुश्किल घड़ी थी। लेकिन मैं अपनी आंखों से वैज्ञानिकों के धैर्य और कुछ कर गुजरने का जज्बा भी देख रहा था। और कुछ साल बाद पूरी दुनिया ने भी देखा कैसे उन्हीं वैज्ञानिकों ने Chandrayaan-3 को सफल करके दिखाया।
जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक ने कहा कि कुल मिलाकर कर हम कहें हर बार की तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात का कार्यक्रम हमेशा की तरह प्रेरणास्पद और जीवन में आत्मसात करने वाला होता है।
दुर्ग में मन की बात श्रवण करने वालों में जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र पाध्ये, विनायक नातू, अरविंदर खुराना, कांतिलाल जैन, मंत्री पवन शर्मा रोहित साहू आशीष निमजे, दीपक चोपड़ा, नीलेश अग्रवाल मनोज सोनी अनूप सोनी दिनेश देवांगन राजा महोबिया राकेश दुग्गड जितेंद्र सिंह राजपूत रजनीश श्रीवास्तव मन की बात कार्यक्रम प्रभारी जिला संतोष सोनी मंडल भाजपा अध्यक्ष महेंद्र लोढ़ा कौशल साहू बंटी चौहान मनमोहन शर्मा कमलेश फेकर अनुपम साहू राजू जंघेल शीतला ठाकुर हेमंत सिन्हा लिकेश्वर देशमुख कमलेश साहू रानी बंछोर लोकेंद्र ब्रह्म भट्ट रितेश शर्मा नवीन पवार राजेश सिंह राजपूत सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधियों ने श्रवण किया।