Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


शिवनाथ ऑटोमोबाइल महिंद्रा मोटर्स द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाया गया

असल बात न्यूज  शिवनाथ ऑटोमोबाइल महिंद्रा मोटर्स द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाया गया भिलाई। लाल बहादुर शास्त्री शासकीय अस्पताल कॉन्टैक्टर कॉल...

Also Read

असल बात न्यूज 

शिवनाथ ऑटोमोबाइल महिंद्रा मोटर्स द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाया गया



भिलाई। लाल बहादुर शास्त्री शासकीय अस्पताल कॉन्टैक्टर कॉलोनी सुपेला से लगे हुए भूखंड पर शिवनाथ ऑटोमोबाइल महिंद्रा मोटर्स द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया था। जिसके कारण शासकीय अस्पताल मे पोस्टमार्टम के लिए शव को सामान्य मार्ग से लाना और ले जाना पड़ता है । जिससे में परेशानी  हो रही थी। जिला  कलेक्टर अभिजीत सिंह के अस्पताल का औचक निरीक्षण के दौरान  संज्ञान में आया। सीमांकन के बाद पाया गया कि महिंद्रा मोटर्स द्वारा कुछ भूखंड पर अतिक्रमण किया गया है। कार्यपालिका मजिस्ट्रेट डिकेश्वर साहू, जोन आयुक्त अजय सिंह राजपूत, राजस्व अधिकारी जेपी तिवारी, भवन अधिकारी अरविंद शर्मा, पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर के अतिक्रमण को रिक्त कराया गया। एजेंसी के अधिकारियों को  चेतावनी दी गई की दोबारा इस प्रकार शासकीय भूमि पर अतिक्रमण नहीं करेगा। कार्रवाई दोपहर 2:00 बजे से शुरू किया गया। तोड़े गए मालवे को जेसीबी, डंपर, से जप्त किया गया।  शिवनाथ मोटर्स अधिकारियों से पंचनामा बनवा करके  लिखित में आश्वासन लिया गया कि उसके द्वारा दोबारा अतिक्रमण नहीं किया जाएगा। नगर निगम भिलाई द्वारा अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी जाती है कि शासकीय भूमि पर किसी प्रकार का अतिक्रमण न करें। अन्यथा उनके खिलाफ बेदखली कार्रवाई करते हुए  उन्हीं से तोड़ने में हुए खर्च का हरजाना भी वसूल किया जाएगा। बेदखली कार्रवाई के दौरान उपस्थित रहे शासकीय राजस्व निरीक्षक नरसिंह साहू,  सहायक राजस्व अधिकारी प्रसन्न तिवारी, बसंत देवांगन, अभियंता पुरुषोत्तम सिन्हा,  चंदन निर्मलकर, राजस्व निरीक्षक शशांक शेखर, तोड़फोड़ अधिकारी हरिओम गुप्ता, सुपरवाइजर इनाम सिंह कन्नौज, निरंजन असाटी, नंदू सिन्हा, राजेश गुप्ता, तोसेंद्र साहू, राजेंद्र सिंह, हेमलाल यादव, मंगल  जांगड़े, विष्णु सोनी आदि उपस्थित रहे।जनसंपर्क विभाग, नगर पालिका निगम भिलाई।