Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


9 करोड़ 77 लाख की लागत से बन रही है 4 नई पानी की टंकी

असल बात न्यूज  9 करोड़ 77 लाख की लागत से बन रही है 4 नई पानी की टंकी भिलाईनगर। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र में पानी पूर्ति की आवश्यकता को दे...

Also Read

असल बात न्यूज 

9 करोड़ 77 लाख की लागत से बन रही है 4 नई पानी की टंकी






भिलाईनगर। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र में पानी पूर्ति की आवश्यकता को देखते हुए 4 नई पानी की टंकी का निर्माण किया जा रहा है। सुपेला मार्केट, केम्प-02 पावर हाउस सर्कुलर मार्के, रामनगर मुक्तिधाम, खुर्सीपार क्षेत्र में निर्माण किया जा रहा है। जिसकी क्षमता वहां के आवश्यकता के अनुसार भिन्न-भिन्न है। पानी सप्लाई की पूर्ति सभी जगहो पर किया जा रहा है, लेकिन कुछ जगहो पर पानी का प्रेशर कम पड़ता था। जिसके कारण पानी बराबर उपर तक नहीं चढ़ पा रहा था। इसके लिए मांग चल रही थी कि शासन से स्वीकृति प्राप्त होते ही नियमानुसार निर्माण का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।

इससे पुरे भिलाई क्षेत्र के 25000 हजार से अधिक नागरिको को लाभ मिलेगा। जिसमें प्रमुख रूप से सुपेला, चिंगरी पारा, कांट्रेक्टर कालोनी, हार्डवेयर लाईन, इंदिरा नगर, रामनगर मुक्तिधाम क्षेत्र, पावर हाउस सर्कुलर मार्केट, श्याम नगर, महात्मा गांधी नगर, हमर गली, मजार लाईन, शीतला काम्पलेक्स, वीर शिवाजी नगर, यादव पारा, किशन चैंक, मिलन चैंक, मटन-मछली मार्केट एवं खुर्सीपार आदि क्षेत्रों में लोगो को सुविधा मिलेगा। पानी का प्रेशर बराबर रहेगा, बिना टूल्लू पम्प चलाये सबके छत तक पानी पहुचेगा। टंकी निर्माण का कार्य तीव्र गति से चल रहा है, अक्टूबर तक टंकी का निर्माण पूर्ण होने की संभावना है।

आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय, जोन आयुक्त सतीश यादव, कार्यपालन अभियंता संजय अग्रवाल, सहायक अभियंता नीतेश मेश्राम, उपअभियंता शंकर सुमन मरकाम, जोन सहायक स्वास्थ्य अधिकारी बीरेन्द्र बंजारे, पीडब्लूडी सुपरवाइजर श्याम ठाकुर, जनप्रतिनिधि रवि त्रिलोचन, राजकुमार जायसवाल, प्रभूनाथ मिश्रा, सुपरवाइजर चूर्णमणी यादव आदि उपस्थित रहे।