Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


कवर्धा शहर में यातायात व्यवस्था सुधारने पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाया गया सघन अभियान – मोडिफाइड साइलेंसर, अव्यवस्थित पार्किंग और अतिक्रमण पर पुलिस की कड़ी कार्रवाई, 40 वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई, 4 साइलेंसर जब्त

 कबीरधाम,असल बात कवर्धा शहर की यातायात व्यवस्था को अनुशासित, सुगम और सुरक्षित बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेंद्र सिंह (IPS) के नि...

Also Read

 कबीरधाम,असल बात




कवर्धा शहर की यातायात व्यवस्था को अनुशासित, सुगम और सुरक्षित बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेंद्र सिंह (IPS) के निर्देशानुसार 15 अप्रैल से शहर में एक सघन विशेष अभियान की शुरुआत की गई है। यह अभियान केवल दंडात्मक कार्रवाई तक सीमित न होकर, यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित करने तथा आम जनता में जागरूकता फैलाने की दिशा में एक गंभीर और सुनियोजित प्रयास है।

अभियान के पहले दो दिनों, 15 एवं 16 अप्रैल को पुलिस द्वारा शहर के प्रमुख बाजार क्षेत्रों, चौक-चौराहों, शिक्षण संस्थानों के आसपास, मुख्य मार्गों और अतिक्रमणग्रस्त इलाकों में मुनादी कर आम नागरिकों, व्यापारियों, ठेला एवं गुमटी संचालकों को यातायात व्यवस्था में सहयोग देने की समझाइश दी गई। उन्हें चेताया गया कि सड़क पर अव्यवस्थित ढंग से पार्किंग करना, अतिक्रमण करना या यातायात को बाधित करना कानूनन अपराध है, और इस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।


इसके बावजूद जब अपेक्षित सुधार नहीं हुआ, तो *17 अप्रैल* को कवर्धा पुलिस द्वारा एक व्यापक और प्रभावशाली अभियान चलाया गया। इस दौरान बेतरतीब ढंग से पार्क किए गए 40 दोपहिया वाहनों पर चालानी कार्रवाई की गई। इन अव्यवस्थित रूप से खड़ी बाइकों को 'क्रेन लिफ्टर' की मदद से जब्त कर उठवाया गया, जो न केवल यातायात नियमों के प्रति लोगों को गंभीरता का संदेश देता है, बल्कि ऐसे लापरवाह वाहन चालकों के लिए एक सख्त सबक भी रहा।


इसके अलावा, पुलिस को शहर में कई स्थानों पर तेज आवाज वाले मोडिफाइड साइलेंसर लगे दोपहिया वाहनों की शिकायतें मिल रही थीं, जो ध्वनि प्रदूषण के साथ-साथ आम नागरिकों खासकर वरिष्ठ नागरिकों, विद्यार्थियों व बीमार व्यक्तियों के लिए परेशानी का कारण बन रहे थे। अभियान के दौरान ऐसे 4 वाहनों से मोडिफाइड साइलेंसर जब्त कर उन्हें मौके पर ही बदला गया।


यह अभियान *अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेंद्र बघेल एवं श्री पंकज पटेल* के मार्गदर्शन में तथा *अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (SDOP) कवर्धा श्री कृष्ण कुमार चंद्राकर* के पर्यवेक्षण में चलाया गया। *कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक श्री लालजी सिन्हा*, *यातायात प्रभारी श्री अजय कांत तिवारी*, *डीआरजी टीम* सहित भारी पुलिस बल ने संयुक्त रूप से इस कार्यवाही में भाग लिया।


पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेंद्र सिंह (IPS) ने इस अवसर पर आमजन से अपील करते हुए कहा कि कबीरधाम पुलिस का उद्देश्य केवल चालानी कार्रवाई कर दंड देना नहीं है, बल्कि शहर की यातायात संस्कृति में दीर्घकालिक सुधार लाना है। उन्होंने कहा कि नागरिकों का सहयोग और जागरूकता ही इस अभियान की सफलता की असली कुंजी है।


उन्होंने विशेष रूप से दोपहिया वाहन चालकों से अनुरोध किया कि वे निर्धारित पार्किंग स्थलों का ही उपयोग करें, वाहन में गैर-कानूनी परिवर्तन न करें, तेज आवाज वाले साइलेंसर न लगाएं और ट्रैफिक पुलिस के निर्देशों का पालन करें। यह भी स्पष्ट किया गया कि ‘क्रेन लिफ्टर’ का प्रयोग आगे भी लगातार किया जाएगा ताकि अव्यवस्थित पार्किंग पर सख्त कार्रवाई हो और यातायात व्यवस्था बाधित न हो।


आम जनता से अपेक्षा की जाती है कि वे इस अभियान को केवल कानून-व्यवस्था की कार्रवाई न समझें, बल्कि इसे एक सामूहिक नागरिक उत्तरदायित्व के रूप में लें और यातायात नियमों के पालन में अपना नैतिक योगदान दें।

असल बात,न्यूज