असल बात न्यूज अड्डे बाजी करने वालों, विरूद्ध, शराब का सेवन चलाया गया अभियान । संदिग्ध स्थलों, दुपहिया वाहनों में 3 सवारी के कर वाहन चलाने व...
असल बात न्यूज
अड्डे बाजी करने वालों, विरूद्ध, शराब का सेवन चलाया गया अभियान । संदिग्ध स्थलों, दुपहिया वाहनों में 3 सवारी के कर वाहन चलाने वालों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु
51 व्यक्तियों के विरूद्ध की गयी आबकारी एक्ट की कार्यवाही
464 वाहनों के विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही
5 असामाजिक तत्वों के विरूद्ध की गयी 170 बीएनएसएस के तहत कार्यवाही
दुर्ग। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, श्री विजय अग्रवाल के निर्देशन में दुर्ग जिले में अड्डे बाजों की चेकिंग, संदिग्ध स्थलों की चेकिंग, एमसीपी लगाकर वाहनों की चेकिंग, दुपहिया वाहन में 3 सवारी के विरूद्ध, शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही एवं चौक-चौराहों पर विजिबल पुलिसिंग हेतु अभियान चलाया गया । इस अभियान के तहत नगर पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारीगण व्दारा अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत थाना/चौकी प्रभारियों एवं स्टाफ के साथ अभियान के चेकिंग किया जाकर कार्यवाही की गयी। अभियान के तहत 5 असामाजिक तत्वों के विरूद्ध 170 बीएनएसएस के तहत कार्यवाही, खुले एवं सार्वजनिक स्थलों पर शराब का सेवन करने वाले 51 व्यक्तियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही, मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 464 वाहनों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गयी। संदिग्ध एवं सुनसान इलाकों की चेकिंग की गयी। साथ ही क्षेत्र के होटल, लॉज की चेकिंग कर यहां रूके व्यक्तियों का भौतिक सत्यापन किया गया, इनके दस्तावेजों की जांच की गयी। होटल, लॉज के रजिस्टर चेक किए गए। होटल एवं लॉज संचालकों को प्रत्येक व्यक्तियों के वर्तमान, स्थायी पता, आधार कार्ड, मोबाईल नम्बर दर्ज किए जाने एवं संबंधित थाना/चौकी में इसकी सूचना दिए जाने हेतु निर्देशित किया गया ।