Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत अक्षय तृतीया के शुभ मुहूर्त 30 अप्रैल को 101 जोड़े वैवाहिक परिणय सूत्र में बंधकर अपने नए जीवन की करेंगे शुरुआत, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा एवं मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े नवदंपत्तियों को देंगे आशीर्वाद

कवर्धा,असल बात पारंपरिक रीति-रिवाजों से होगा विवाह, वीर सावरकर भवन से निकलेगी भव्य बारात       कवर्धा,राज्य शासन की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्र...

Also Read

कवर्धा,असल बात


पारंपरिक रीति-रिवाजों से होगा विवाह, वीर सावरकर भवन से निकलेगी भव्य बारात

      कवर्धा,राज्य शासन की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत कबीरधाम जिले में 30 अप्रैल को सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन गांधी मैदान कवर्धा में किया गया है। अक्षय तृतीया के शुभ मुहूर्त में जिले के 101 नवयुगल वैवाहिक परिणय सूत्र में बंधकर अपने नए जीवन की शुरुआत करेंगे। इस अवसर पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा एवं महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद प्रदान करेंगे। कार्यक्रम सांसद श्री संतोष पाण्डेय, पंडरिया विधायक श्रीमती भावना बोहरा, गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष श्री बिशेसर पटेल, कृषक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री सुरेश चंद्रवंशी, पूर्व विधायक डॉ. सियाराम साहू, श्री मोतिराम चंद्रवंशी, श्री अशोक साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री ईश्वरी साहू, श्री राजेन्द्र चंद्रवंशी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री कैलाश चंद्रवंशी, नगर पालिका अध्यक्ष श्री चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे और नव दम्पत्तियों को आशीर्वाद प्रदान करेंगे।

    कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने कार्यक्रम की समस्त तैयारियों की गहन समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। वर-वधू और उनके परिजनों के लिए पृथक-पृथक आवास एवं भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। साथ ही उनके निवास स्थान से विवाह स्थल तक लाने-ले जाने की समुचित व्यवस्था भी की गई है। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत होने वाला यह भव्य आयोजन न केवल सामाजिक समानता को बढ़ावा देगा, बल्कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल सिद्ध होगा।

        जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री आनंद तिवारी ने बताया कि सुबह 8 बजे से गांधी मैदान में विवाह कार्यक्रम प्रारंभ होगा। वीर सावरकर भवन से सुबह 9 बजे दूल्हों की भव्य बारात निकलकर पुरानी मंडी के पास स्वागत (परघौनी) कार्यक्रम के उपरांत गांधी मैदान पहुंचेगी। समारोह में नवयुगलों का पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार विवाह संपन्न होगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष कवर्धा श्रीमती सुषमा बघेल, बोड़ला श्रीमती बालका वर्मा, पडरिया श्रीमती नंदनी साहू, सहसपुर लोहारा श्रीमती दुर्गा सिंह, जिला पंचायत सदस्य श्री रामकुमार भट्ट, श्रीमती सुमित्रा पटेल, डॉ. बीरेन्द्र साहू, श्रीमती पूर्णिमा साहू, श्री राजकुमार मेरावी, श्रीमती दीपा धुर्वे, श्री रोशन दुबे, श्रीमती राजकुमारी साहू, श्रीमती अन्नपूर्णा चंद्राकर, श्रीमती राजेश्वरी घृतलहरे, श्रीमती गंगा साहू, श्रीमती ललिता धुर्वे नव दम्पत्तियों को आशीर्वाद प्रदान करेंगे।

असल बात,न्यूज