भिलाई . असल बात न्यूज़. विकसित भारत के निर्माण में दिव्यांग व्यक्तियों की भूमिका पर समान अवसर प्रकोष्ठ द्वारा सेंट थॉमस महाविद्यालय, रुआबंध...
भिलाई .
असल बात न्यूज़.
विकसित भारत के निर्माण में दिव्यांग व्यक्तियों की भूमिका पर समान अवसर प्रकोष्ठ द्वारा सेंट थॉमस महाविद्यालय, रुआबंधा, भिलाई में आनलाइन अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसका लक्ष्य सभी व्यक्तियों को साथ लेकर भारत को विकास के पथ पर चलना है। कार्यक्रम में बच्चों एवं प्राध्यापकों ने सहभागिता रही।
कार्यक्रम की शुरुआत समान अवसर प्रकोष्ठ की समन्वयक डॉ० ज्योत्सना गड़पायले के कार्यक्रम के बारे मे उद्बबोधन के साथ प्रारंभ हुआ, इसके उपरांत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० एम. जी. रोईमोन ने कहा कि समृद्ध विकसित समाज के लिए दिव्यांगजनों की समानता हमारी मूलभूत आवश्यकता है एवं हमारे संविधान में बहुत ही अच्छे से व्याख्या की गयी है, देश में सरकार के द्वारा दिव्यांगजनों के लिए अनेक सुविधाएं प्रदान की गई हैं, सिर्फ दिव्यांगजनों को सुविधाएं पता है यह जरूरी नहीं, लेकिन देश में एक जिम्मेदार नागरिक होने के कारण हमें यह भी देखना है कि ये सुविधाएं सही समय तक सही लोगों तक पहुंच रही हैं या नहीं । महाविद्यालय के प्रशासक फादर डॉ० पी. एस. वर्गीस ने कहा कि देश के विकास में सभी का साथ होना अनिवार्य है, क्योंकि जब तक सब साथ नहीं देंगे तब तक भारत का विकास कैसे हो सकता है, हमारी सरकार ने दिव्यांगजनों के लिए विशेष अधिकार दिए हैं, जिनके द्वारा उन्हें समाज की मुख्य धारा में जोड़ा जा सकता हैं । महाविद्यालय की अकादमिक डीन डॉ. देबजानी मुखर्जी ने कहा कि कार्यक्रम छात्रों में समान जागरूकता का बीज बोते हैं एवं इससे एक अच्छे विकसित समाज की शुरुआत होगी । कार्यक्रम में अतिथि व्याख्यान हेतु कल्याण महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ० एन. पापा राव ने दिव्यांगता को विस्तृत रूप से परिचित कराया एवं उनको विकसित भारत में इनकी भागीदारी बढ़ाने हेतु महत्वपूर्ण सुझाव दिए है तथा प्रमुख दिव्यांग व्यक्तियों से परिचय कराया एवं उनके कार्यों की सराहना की है । महाविद्यालय के विकसित भारत के नोडल अधिकारी डॉ० अमित ताम्रकार ने कहा की ए.आइ. तकनीकी एवं छह इंद्रियों के माध्यम से दिव्यांगजन उच्च सफलता प्राप्त कर सकते है । कार्यक्रम का सम्पूर्ण संचालन महाविद्यालय की सहायक प्राध्यापिका डॉ० नीलम गांधी ने किया है।
कार्यक्रम के संचालन में समान अवसर प्रकोष्ठ के सदस्य डॉ० सोनिया पोपली, डॉ० प्रीति जैन एवं डॉ० अदिति आचार्य ने अपना सम्पूर्ण सहयोग प्रदान किया है । कार्यक्रम के अंत में सेल के सहसमन्वयक डॉ० कन्हैया पाण्डेय ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया है ।