*आरोपियों के कब्जे से अवैध रूप से रखें एम्ल्यूमिनियम जैसे चांदी की 115 नग सिल्ली वजनी लगभग 56.300 ग्राम किया गया है जप्त *परिवहन में प्रय...
*आरोपियों के कब्जे से अवैध रूप से रखें एम्ल्यूमिनियम जैसे चांदी की 115 नग सिल्ली वजनी लगभग 56.300 ग्राम किया गया है जप्त
*परिवहन में प्रयुक्त ईयी स्कुटर ऐथर क्रमांक सी जी 04 पी क्यू 8047 को भी किया गया है जप्त
रायपुर .
असल बात न्यूज़.
बाजार में क्या अब नकली चांदी खपाने की नई धोखाधड़ी शुरू हो गई है..? पुलिस ने यहां आज अवैध रूप से परिवहन की जा रही एल्युमिनियम के जैसी दिखने वाली चांदी भारी मात्रा में बरती है.इसका वजन लगभग 56 किलो 300 ग्राम के आसपास बताया जा रहा है तथा इसकी कीमत लाखों रुपए में आँकी गई है.प्रकरण में पकड़े गए आरोपी महाराष्ट्र के बताए जा रहे हैं तथा आशंका है कि यह वस्तु महाराष्ट्र ही लाई जा रही होगी. उल्लेखनीय के बाजार में बेशकीमती धातुओं सोना और चांदी की कीमत लगातार बढ़ती जा रही है. जिसको देखते हुए ही शायद,आपराधिक तत्व इसकी जगह बाजार में नकली माल खपाने की कोशिश में लगे हुए हैं.ऐसे में आम उपभोक्ता नकली माल खरीद रहा है कि असली...? इसकी पहचान करना भी आसान नहीं है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना खमतराई पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि दोपहिया वाहन में सवार 02 व्यक्ति अपने पास एम्ल्यूमिनियम जैसे चांदी की सिल्ली रखें है तथा मेटल पार्क उरला से खमतराई की ओर आ रहे है, कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी खमतराई के नेतृत्व में थाना खमतराई पुलिस की टीम द्वारा आरोपियों को पकड़ने हेतु भनपुरी चैक में नाकेबंदी पाईंट लगाया। इसी दौरान मुखबीर द्वारा बताये दोपहिया वाहन को आता देखकर टीम के सदस्यों द्वारा वाहन को रोकवाया गया। वाहन में 02 व्यक्ति सवार थे जिन्होंने पूछताछ में अपना नाम ओंकार जाधव एवं अजय गेजगे निवासी महाराष्ट्र का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उनके पास रखें थैले की तलाशी लेने पर थैले में एम्ल्यूमिनियम जैसे चांदी की सिल्ली रखा होना पाया गया, जिसे रखने व परिवहन करने के संबंध में दोनों से पूछताछ करने व वैध दस्तावेज की मांग करने पर उनके द्वारा गोल मोल जवाब देकर किसी प्रकार का कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया।
दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लगभग 56 किलो 300 ग्राम एल्यूमिनियम जैसे चांदी का 115 नग सिल्ली कीमती करीबन 52 लाख रूपये तथा परिवहन में प्रयुक्त ईवी स्कुटर ऐथर क्रमांक सी जी 04 पी क्यू 8047 को धारा 35 (1), ई बीएनएसएस/303 (3) बीएनएस के तहत जप्त कर दोनों के विरूद्ध थाना खमतराई में इस्तगासा क्रमांक 02/2025 धारा 35 (1), ई बीएनएसएस/303 (3) बीएनएस के तहत कार्यवाही की गई।
एल्यूमिनियम जैसे चांदी के संबंध में दोनों आरोपियों से विस्तृत पूछताछ की जा रहीं है।
*नाम आरोपीगण-
01. ओंकार जाधव पिता चन्द्रकांत जाधव उम्र 23 साल साकिन ग्राम सायसीन तालुका खानपुर जिला सांगली (महाराष्ट्र)
02. अजय गेजगे पिता शिवाजी गेजगे उम्र 23 साल साकिन ग्राम मिरे तालुका मारसीरस जिला सोलापुर(महाराष्ट्र)
सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक सचिन सिंह थाना प्रभारी थाना खमतराई, उप निरीक्षक प्रहलाद राठौर, सउनि गजानंद वर्मा, आरक्षक प्रदीप सिंह यादव, सोहेल अहमद, जगजीत सिंह राजपूत, भरत रात्रे की भूमिका रही।