सांसद विजय बघेल ने श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर पहुंचकर आशीर्वाद लिया,विशेष पूजा की, स्थापना दिवस पर मंदिर में चल रहा है दिन भर पूजा पाठ औ...
सांसद विजय बघेल ने श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर पहुंचकर आशीर्वाद लिया,विशेष पूजा की, स्थापना दिवस पर मंदिर में चल रहा है दिन भर पूजा पाठ और भजन कीर्तन का कार्यक्रम, हजारों की संख्या में पहुंच रहे हैं श्रद्धालु
भिलाई.
असल बात news.
यहां खुर्सीपार में स्थित श्री सिद्ध बाबा बालकनाथ जी मंदिर का स्थापना दिवस आज भव्य धूमधाम और धार्मिक रीति-रिवाज के साथ मनाया जा रहा है. इस दिन यहां सुबह से पूजा पाठ,भजन कीर्तन का आयोजन किया गया है. दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल ने भी दोपहर में मंदिर में पहुंचकर विधिवत पूजा की और प्रदेश के सुख समृद्धि की कामना की. मंदिर में सुबह से ही हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं और पूजा पाठ का कार्यक्रम चल रहा है.
बाबा बालक नाथ जी का यह मंदिर अत्यंत जीवंत है तथा मानता है कि यहां मांगी गई सारी मन्नते अवश्य पूरी होती है. आज यहां का पूरा वातावरण अत्यंत धार्मिक नजर आ रहा है. श्रद्धालुओं की सुबह से भीड़ पहुंच रही है.