रायपुर . असल बात न्यूज़. कोंडागांव जिले में राष्ट्रीय स्वास्थ्य राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत पिछले लगभग दो वर्षों के दौरान चिकित्...
रायपुर .
असल बात न्यूज़.
कोंडागांव जिले में राष्ट्रीय स्वास्थ्य राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत पिछले लगभग दो वर्षों के दौरान चिकित्सकीय उपकरणों की खरीदी के साथ श्रृंगार बॉक्स की खरीदी नहीं की गई है. विधानसभा में एक प्रश्न पर यह जानकारी सामने आई है.
इस संबंध में सदस्य सुश्री लता उसेंडी ने प्रश्न किया था कि कोंडागांव जिले में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत वर्ष 1 अप्रैल 2023 से 15 फरवरी 2025 तक जिला कार्यालय में कोटेशन, सीएसआईडीसी,जेम,निविदा एवं अन्य क्रय प्रक्रिया के आधार पर कितनी मात्रा में कौन-कौन सी औषधि कौन-कौन से चिकित्सकीय उपकरण, आईटी उपकरण,कंज्यूमेबल का क्रय किस-किस फर्म से,कितनी कितनी मात्रा में,किस-किस दर पर किया गया है तथा कितनी राशि का भुगतान फर्मों को किया गया है.
विभागीय मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने इसका लिखित उत्तर में बताया कि इसमें कई सारी औषधीय कंकेर के श्याम मेडिकल स्टोर, रायपुर के भारत इंटरप्राइजेज से खरीदी गई हैं और उन्हें उसकी राशि का भुगतान कर दिया गया है. इसमें कंप्यूटर और प्रिंटर से संबंधित सामग्रियां जैन कंप्यूटर्स कोंडागांव से खरीदी गई है.