रायपुर . असल बात न्यूज़. दुर्ग जिले में उद्योगों के द्वारा पिछले चार वर्षो के दौरान सीएसआर मद से सिर्फ 17 करोड रुपए से कुछ अधिक राशि उपलब्...
रायपुर .
असल बात न्यूज़.
दुर्ग जिले में उद्योगों के द्वारा पिछले चार वर्षो के दौरान सीएसआर मद से सिर्फ 17 करोड रुपए से कुछ अधिक राशि उपलब्ध कराई गई है. इतनी राशि कल 40 उद्योगों के द्वारा उपलब्ध कराई गई है. यह जानकारी विधानसभा में आज एक प्रश्न के उत्तर में सामने आई है. उत्तर में बताया गया है कि सीएसआर मद में उतनी राशि वर्ष 2021-22 से दिसंबर 2024 तक उपलब्ध कराई गई है.
विधानसभा में इस संबंध में सदस्य गजेंद्र यादव ने प्रश्न किया था. उन्होंने प्रश्न किया कि दुर्ग जिले में सीएसआर मद से किन-किन उद्योगों द्वारा उक्त अवधि में कितनी राशि प्रदान की गई और इस राशि का किन-किन कार्यों में ब्याह किया गया ? उक्त राशि का किसके अनुमोदन और अनुशंसा से व्यय किया जाता है.
लिखित उत्तर में इसका जवाब देते हुए विभागीय मंत्री लखन लाल देवागन ने बताया है कि सीएसआर मद के अंतर्गत प्राप्त राशि का अध्याय कंपनी अधिनियम 2013 की धारा 135 के अंतर्गत कंपनी के द्वारा स्वयं किया जाता है. उन्होंने बताया कि इस मद में मैसर्स जे डी फूड प्रोडक्ट्स भिलाई, अल्ट्राटेक कम्युनिटी रायपुर, शिव इंडस्टरीज, जे पीएस, मेसर्स वास्लो, आरपीअल्युमिनियम,एनएसपीसीएस, मेसर्स मयूर,मेसर्स वासलो, मेसर्स निरोस,मेसर्स रेनबो इलेक्ट्रिक,मेसर्स जैन फेब्रिकेशन,मेसर्स सहगल, मेसर्स परफेक्ट, मेसर्स सुप्रीम, मेसर्स टॉपवर्थ,मेसर्स जे एस स्टिल्स, मेसर्स रायपुर स्टील्स,मेसर्स फाइंन इंजीनियरिंग, मेसर्स कार्बन इंजीनियरिंग, बीएसपी एएनसी,मेसर्स जय बालाजी,मेसर्स भिलाई इंजीनियरिंग, एनटीपीसी सेल भिलाई, जेके लक्ष्मी प्राइवेट लिमिटेड, छत्तीसगढ़ स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड रायपुर, एनएमडीसी, भिलाई स्टील प्लांट द्वारा उक्त राशि प्रदान की गई है. इसमें सबसे अधिक राशि चार करोड़ से अधिक राशि छत्तीसगढ़ स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी के द्वारा प्रदान की गई है. इस राशि से पाटन विधानसभा क्षेत्र में कुल 15 शासकीय विद्यालय मैं स्मार्ट क्लासेज एवं क्वार्टर्स,जिम बनाने इत्यादि का कार्य किया गया है.