कोंडागांव, रायपुर. असल बात न्यूज़. विधानसभा में वित्त वर्ष 2025 26 की अनुदान मांगों पर चर्चा के दौरान आज लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी,नगरीय...
कोंडागांव, रायपुर.
असल बात न्यूज़.
विधानसभा में वित्त वर्ष 2025 26 की अनुदान मांगों पर चर्चा के दौरान आज लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी,नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग,लोक निर्माण कार्य इत्यादि विभागों के अनुदान मांगों पर चर्चा हुई. कोंडागांव की विधायक सदस्य लता उसेंडी ने इस पर बोलते हुए अपने क्षेत्र के लिए कई सड़कों की मांग भी की. उन्होंने क्षेत्र के लिए पूर्व में स्वीकृत 20 सड़कों में से 18 सड़कों जिन्हें,अभी तक प्रशासनिक स्वीकृति नहीं मिली है को प्रशासनिक स्वीकृति देने का भी आग्रह किया
वरिष्ठ सदस्य लता उसेंडी ने इन सभी विभागों की अनुदान मांगों का समर्थन करते हुए कहा कि अब लोगों के सपने पूरे हो रहे हैं. अपने घर का सपना पूरा हो रहा है. हमारे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी ने 18 लाख हितग्राहियों के खाते में प्रधानमंत्री आवास का पैसा हस्तांतरित करने के बाद ही अपने शासकीय आवास में प्रवेश किया. इसमें उनके जन कल्याण की स्पष्ट सोच भावना नजर आई है.यह काम पिछले पांच वर्षों से रोक कर रखा गया था. उन्होंने अनुदान मांगों पर बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास के नक्शे में शौचालय सम्मिलित नहीं है इससे हितग्राहियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.इस आवास में शौचालय का प्रावधान भी कर देने से हितग्राहियों की बड़ी समस्या हल हो जाएगी. उन्होंने कहा कि रोजगार की तलाश में बड़ी संख्या में बाहर से लोगों के आने से शहरी क्षेत्र की जनसंख्या बढ़ती आ रही है. कोंडागांव विधानसभा क्षेत्र ही नहीं पूरे छत्तीसगढ़ में इसका असर दिख रहा है. उन्होंने कहा कि इस समस्या के हल के लिए नगर पालिका,नगर पंचायत क्षेत्र में जमीन आरक्षित की जानी चाहिए. और इस स्थान पर अटल आवास बनाया जाना जरूरतमंद वर्ग के लोगों को दिया जाना चाहिए.
उन्होंने अपने भाषण में शहरी क्षेत्र की अव्यवस्थाओ का उल्लेख भी किया. उन्होंने कहा कि हमें बंद नालियों के ही निर्माण को स्वीकृति देनी चाहिए. शहरी क्षेत्र के लिए विशेष मास्टर प्लान बनाया जाना चाहिए. विशेष कार्यों के लिए संचालनालय से योजना बननी चाहिए. लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अनुदान मांगों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि हमारे पास बोर खोदने के लिए जो गाड़ियां हैं वह खस्ताहाल हो गई हैं. इन गाड़ियों से एक दिन में सिर्फ एक=दो बोर खनन ही हो पाता है. यह गाड़ियां खराब हो जाती है तो इन्हें कोंडागांव से जगदलपुर बनने के लिए भेजा जाता है.तब बोर खनन का काम कई दिनों तक काम रुक जाता है. उन्होंने सदन में बताया कि कोंडागांव नगर पालिका क्षेत्र में भी कई क्षेत्र हैं जहां पर फ्लोराइड युक्त पानी आता है.
उन्होंने सदन को बताया कि लोक निर्माण विभाग ने रायपुर से जगदलपुर फोरलेन की स्वीकृति दी है लेकिन यह फोरलेन वहां से, जगदलपुर से कहां आगे जाएगा यह स्पष्ट नहीं है. इस मार्ग को नगरनार, धनपूंजी तक ले जाना जरूरी है. उन्होंने बताया कि कोंडागांव में बाईपास निर्माण हो रहा है जिसका 70% तक काम हो भी गया है. लेकिन नारंगी नदी के पास इसमें 90 डिग्री का मोड बन गया है. जिससे यहां दुर्घटनाएं होने की आशंका है. उन्होंने इस मार्ग को नारायणपुर चौक से लेने का आग्रह किया है तथा कहा कि इस अतिरिक्त कार्य में कोई बहुत अधिक खर्च नहीं आने वाला है. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह जी के कार्यकाल में छत्तीसगढ़ में 15 वर्षों में जिस तरह से तेजी से विकास कार्य हुआ है उससे छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार से आम लोगों की अपेक्षाएं और बढ़ गई है. उन्होंने कोंडागांव जिले के लिए पूर्व में स्वीकृत 20 सड़कों में से जिन 18 सड़कों को प्रशासनिक स्वीकृति नहीं मिली है उसे प्रशासनिक स्वीकृति देने का भी आग्रह किया है.