कवर्धा,असल बात कवर्धा वनमंडल के समस्त परिक्षेत्र में सेटेलाईट, क्षेत्रीय भ्रमण, फारेस्ट कंट्रोल रूम तथा अन्य विभिन्न माध्यमों से प्राप्...
कवर्धा,असल बात
कवर्धा वनमंडल के समस्त परिक्षेत्र में सेटेलाईट, क्षेत्रीय भ्रमण, फारेस्ट कंट्रोल रूम तथा अन्य विभिन्न माध्यमों से प्राप्त हो रहे अग्नि प्रकरणों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए समस्त क्षेत्रीय अधिकारी, कर्मचारी, फायर वाचर, वन प्रबंधन समिति के सदस्यों तथा स्थानीय ग्रामीणों की सहायता से अग्नि लगे क्षेत्रों में आग पर नियंत्रण किया जा रहा है। समस्त परिक्षेत्रों में आग पर नियंत्रण हेतु पर्याप्त मात्रा में फायर ब्लोअर प्रदाय किया गया है।
वनमंडलाधिकारी कवर्धा ने बताया कि हमारे समस्त अधिकारी, कर्मचारी अग्नि प्रकरणों के नियंत्रण एवं बचाव हेतु युद्ध स्तर पर लगे हुए हैं। समस्त परिक्षेत्र में लगातार 24 घंटे सेटेलाईट, क्षेत्रीय भ्रमण, फारेस्ट कंट्रोल रूम तथा अन्य विभिन्न माध्यमों से प्राप्त हो रहे अग्नि प्रकरणों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आग पर नियंत्रण किया जा रहा है। कवर्धा वनमंडल में फारेस्ट फायर कंट्रोल रूम स्थापित कर फारेस्ट फायर कंट्रोल नंबर 78987-75699 एवं 96300-60303 जारी किया गया है जो 24 घंटे कार्य कर रही है। इस मोबाईल नंबर पर विभिन्न माध्यमों से प्राप्त हो रहे अग्नि सूचना को संबंधित परिक्षेत्र के अधिकारी, कर्मचारी, फायर वाचर को तत्काल भेजी जाती है तथा संबंधित क्षेत्रीय अधिकारी, कर्मचारी द्वारा त्वरित कार्यवाही की जा रही है।
तेंदूपत्ता शाखकर्तन समिति के द्वारा वनक्षेत्रों में बूटा कटाई कार्य किया जा रहा है। समस्त समिति प्रबंधक एवं फड़ मुंशी को इस दौरान अतिसंवेदशीलता के साथ उक्त कार्य संपादित किये जाने निर्देश दिये गये है ताकि किसी भी प्रकार से अग्नि घटना घटित ना हो।
वनमंडलाधिकारी, कवर्धा ने अग्नि सीजन 2025 में समस्त अधिकारी, कर्मचारियों को वन एवं वन्यप्राणियों की अग्नि से सुरक्षा हेतु कड़े निर्देश दिये है साथ ही पुनः अपील किया है कि क्षेत्रीय अधिकारी, कर्मचारी, वनक्षेत्र के स्थानीय सरपंच, पंच, ग्रामीणों, वन प्रबंधन समिति के सदस्यों आदि से सतत् संपर्क बनाये रखे तथा किसी भी माध्यम से प्राप्त अग्नि प्रकरणों पर तत्परता से कार्यवाही करें।
असल बात,न्यूज