0 प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ में 7 रेलवे परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और 4 परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे, कुल ला...
0 प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ में 7 रेलवे परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और 4 परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे, कुल लागत ₹2,695 करोड़
*अभनपुर – रायपुर के बीच मेमू ट्रेन सेवा (व्हाया-मंदिर हसौद) का शुभारंभ
*अभनपुर-रायपुर के बीच चलेगी अत्याधुनिक थ्री-फेज़ मेमू ट्रेन
रायपुर.
असल बात news.
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 30 मार्च 2025 को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में 7 रेलवे परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और 4 परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे, जिनकी कुल लागत ₹2,695 करोड़ है । इसके अलावा, प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मोहभट्टा, बिलासपुर कार्यक्रम स्थल से अभनपुर–रायपुर के बीच मेमू ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाएंगे । ये परियोजनाएं राज्य में रेल परिवहन को मजबूत करेंगी, जिससे यात्री और माल परिवहन दोनों को लाभ होगा ।
*आधारशिला रखी जाने वाली 7 रेलवे परियोजनाएं :
1. खरसिया-झाराडीह (पांचवी लाइन) – 6 किमी (लागत: ₹80 करोड़)
2. सरगबुंदिया-मड़वारानी (तीसरी एवं चौथी लाइन) – 12 किमी (लागत: ₹168 करोड़)
3. दाधापारा-बिल्हा-दगोरी (चौथी लाइन) – 16 किमी (लागत: ₹256 करोड़)
4. निपनिया-भाटापारा-हथबंद (चौथी लाइन) – 23 किमी (लागत: ₹347 करोड़)
5. भिलाई-भिलाई नगर-दुर्ग लिंक केबिन (चौथी लाइन) – 12 किमी (लागत: ₹233 करोड़)
6. राजनांदगांव-डोंगरगढ़ (चौथी लाइन) – 31 किमी (लागत: ₹328 करोड़)
7. करगी रोड-सल्का रोड (तीसरी लाइन) – 8 किमी (लागत: ₹95 करोड़)
*राष्ट्र को समर्पित की जाने वाली रेलवे परियोजनाएं:
1. राजनांदगांव-बोरतलाव (तीसरी लाइन) – 48 किमी (राजनांदगांव-नागपुर तीसरी लाइन परियोजना का भाग, कुल 228 किमी) (लागत: ₹747 करोड़)
2. नई रेल लाइन – मंदिर हसौद-केन्द्री-अभनपुर – 26 किमी (लागत: ₹353 करोड़)
3. दुर्ग-रायपुर (ऑटोमैटिक सिग्नलिंग) – 37 रेल किमी (लागत: ₹88 करोड़)
4. छत्तीसगढ़ राज्य में शत-प्रतिशत रेलवे लाइन का विद्युतीकरण
*मेमू ट्रेन सेवा का शुभारंभ:
1. अभनपुर-रायपुर, व्हाया- मंदिर हसौद मेमू ट्रेन सेवा का शुभारंभ
*परियोजनाओं के प्रमुख लाभ:*
• नया रायपुर के लिए बेहतर कनेक्टिविटी: अभनपुर, रायपुर, और मंदिर हसौद के बीच मेमू ट्रेन सेवा शुरू होने से स्थानीय यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी ।
यह सेवा छत्तीसगढ़ राज्य मंत्रालय और सचिवालय जाने वाले दैनिक यात्रियों के लिए समय और धन की बचत करेगी ।
यह ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के बीच कनेक्टिविटी को बेहतर बनाएगी, जिससे आम जनता को लाभ होगा ।
• यात्रियों के लिए तेज़ और सुविधाजनक यात्रा: नई रेलवे लाइनों और अतिरिक्त ट्रैकों के निर्माण से ट्रेन की गति बढ़ेगी, जिससे यात्रा अधिक तेज़ और सुगम होगी ।
• रेल यातायात में सुधार: तीसरी, चौथी और पाँचवीं लाइन की परियोजनाएं ट्रेन संचालन क्षमता को बढ़ाएंगी, जिससे ट्रेनों की समयबद्ध आवाजाही सुनिश्चित होगी ।
• माल परिवहन को बढ़ावा: औद्योगिक रेलवे मार्गों के उन्नयन से कोयला, इस्पात और अन्य सामानों का परिवहन तेज़ और किफायती होगा, जिससे राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी ।
• नए राजधानी क्षेत्र के लिए बेहतर कनेक्टिविटी: अभनपुर-केन्द्री-मंदिर हसौद रेलवे लाइन नया रायपुर को रेलवे नेटवर्क से सीधे जोड़ेगी, जिससे क्षेत्रीय विकास को गति मिलेगी ।
ये परियोजनाएं छत्तीसगढ़ के रेलवे नेटवर्क को आधुनिक बनाएंगी, माल और यात्री परिवहन की गति बढ़ाएंगी, और राज्य की अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी ।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी, मोहभट्टा,बिलासपुर कार्यक्रम स्थल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अभनपुर-रायपुर मेमू स्पेशल सेवा का शुभारंभ भी करेंगे।यह मेमू ट्रेन अत्याधुनिक थ्री-फेज़ मेमू रेक से सुसज्जित है।
भारतीय रेलवे की रोलिंग स्टॉक में आधुनिकता लाने और यात्रियों के अनुभव को और बेहतर बनाने की दिशा में तीन-फेज़ मेमू (मेनलाइन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट) रेक की शुरुआत की गई है । यह अत्याधुनिक ट्रेन ऊर्जा दक्षता, उच्च गति और बेहतर आराम के साथ यात्रियों को एक नया अनुभव प्रदान कर रही है । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में भी कई रेल सेक्शनों में थ्री-फेज़ मेमू ट्रेनें चलाई जा रही हैं, जिससे यात्रियों को तेज, आरामदायक और सुरक्षित रेल यात्रा का अनुभव मिल रहा है ।
*थ्री-फेज़ मेमू के तकनीकी विशेषताएँ
नया थ्री-फेज़ मेमू रेक कई आधुनिक सुविधाओं से लैस है, जिसमें शामिल हैं:-
• *एयरोडायनामिक डिज़ाइन*: ड्राइविंग मोटर कोच में वायुगतिकीय डिज़ाइन के साथ एयर-कंडीशन्ड ड्राइवर केबिन और एर्गोनॉमिक ड्राइवर डेस्क है ।
• *ऊर्जा दक्षता:* पारंपरिक रेक की तुलना में यह कम ऊर्जा की खपत करता है और अधिक तेज़ी से गति पकड़ने और रोकने की क्षमता रखता है ।
• *न्यूनतम रखरखाव:* पारंपरिक रेक की तुलना में इसका रखरखाव कम लागत वाला और आसान है ।
*यात्री सुविधाएँ
• *आरामदायक यात्रा:* प्रत्येक कोच में सौंदर्यपूर्ण इंटीरियर, कुशन वाली सीटें, बड़ी खिड़कियाँ, स्लाइडिंग दरवाजे और मोबाइल चार्जिंग सॉकेट उपलब्ध हैं।
• सुरक्षा और जानकारी: जीपीएस-आधारित पीएपीआईएस (पब्लिक एड्रेस और यात्री सूचना प्रणाली) के तहत डिस्प्ले स्क्रीन और लाउडस्पीकर प्रत्येक कोच में लगाए गए हैं, जिससे यात्रियों को स्टेशन की जानकारी मिलती रहेगी ।
• *सुरक्षा प्रणाली:* यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए सीसीटीवी निगरानी प्रणाली भी उपलब्ध कराई गई है ।
• *स्वच्छता और पर्यावरण अनुकूलता:* प्रत्येक ट्रेलर कोच में पर्यावरण-अनुकूल बायो-टॉयलेट्स प्रदान किए गए हैं ।
*अधिक यात्री क्षमता, बेहतर अनुभव
• बेहतर सीट व्यवस्था और चौड़े गैलरी क्षेत्र: यात्रियों की सुविधा के लिए कोच के अंदर बेहतर लेआउट प्रदान किया गया है ।
• *उच्च यात्री क्षमता:* प्रत्येक ड्राइविंग मोटर कोच में 226 और प्रत्येक ट्रेलर कोच में 325 यात्री यात्रा कर सकते हैं, जिससे कुल यात्री क्षमता लगभग 30% तक बढ़ गई है ।
थ्री-फेज़ मेमू रेक भारतीय रेलवे के आधुनिकीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है । यह ट्रेन ऊर्जा दक्षता, उच्च संरक्षा मानकों के साथ यात्रियों को बेहतर यात्री अनुभव प्रदान कर रही है ।
यह दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की पहली थ्री फेज मेमू रैक नहीं है । इससे पहले भी इस रेलवे में इस प्रकार के थ्री फेज मेमू रैक का परिचालन किया जा रहा है ।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 30 मार्च 2025 को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में 7 रेलवे परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और 4 परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे, जिनकी कुल लागत ₹2,695 करोड़ है । इसके अलावा, प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मोहभट्टा, बिलासपुर कार्यक्रम स्थल से अभनपुर–रायपुर के बीच मेमू ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाएंगे । ये परियोजनाएं राज्य में रेल परिवहन को मजबूत करेंगी, जिससे यात्री और माल परिवहन दोनों को लाभ होगा ।
अभनपुर स्टेशन पर 30 मार्च 2025 को चलाई जाने वाली अभनपुर रायपुर रेल सेवा के शुभारंभ की तैयारी व्यवस्थाओं को लेकर विजय कुमार साहू, अपर महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर द्वारा ऑनलाइन माननीय प्रधानमंत्री जी का स्टेज पर स्क्रीन पर अवतरण एवं अभनपुर स्टेशन पर जनसमूह का संबोधन की व्यवस्था विशिष्ट अतिथि, जनप्रतिनिधियों गणमान्य लोगों, आमजनों का आगमन, बैठने की व्यवस्था सभी तैयारियां का जायजा लिया।