Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

सुरक्षित मतगणना: निष्पक्षता एवं पारदर्शिता हेतु कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

कबीरधाम,असल बात जिले में हाल ही में सम्पन्न नगरीय निकाय चुनाव की सफलता के पश्चात, 15 फरवरी 2025 को निर्धारित मतगणना आयोजित की जाएगी। पुलिस अ...

Also Read

कबीरधाम,असल बात



जिले में हाल ही में सम्पन्न नगरीय निकाय चुनाव की सफलता के पश्चात, 15 फरवरी 2025 को निर्धारित मतगणना आयोजित की जाएगी। पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेंद्र सिंह (IPS) के दिशानिर्देश में जिले के सभी नगरीय निकायों – कवर्धा, पांडातराई, बोड़ला, सहसपुर लोहारा, पिपरिया, पंडरिया एवं इंदौरी – में स्थापित 7 स्ट्रांग रूम में सुरक्षा व्यवस्था का व्यापक इंतजाम किया गया है।  

मतगणना प्रक्रिया की निष्पक्षता, पारदर्शिता एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु जिला प्रशासन एवं जिला पुलिस ने विस्तृत एवं बहुस्तरीय इंतजाम किए हैं। इस सुनियोजित सुरक्षा व्यवस्था के माध्यम से मतगणना के दौरान किसी भी प्रकार की अनियमितता या गड़बड़ी की गुंजाइश समाप्त की जाएगी।  

- प्रमुख सुरक्षा प्रबंध:

  - सभी मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था का पूर्ण प्रभारी *DSP रैंक के राजपत्रित अधिकारी* रहेंगे, जो केंद्र-केन्द्र की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे।  

  - अतिरिक्त निगरानी हेतु, *एडिशनल एसपी श्री पुष्पेंद्र बघेल* कवर्धा, पिपरिया, सहसपुर लोहारा एवं इंदौरी में तथा *एडिशनल एसपी श्री पंकज पटेल* पंडरिया, पांडातराई एवं बोड़ला में सतत निगरानी रखेंगे।  

  - मतगणना केंद्रों के बाहरी एवं आंतरिक क्षेत्रों में चौकस सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं, जो निरंतर सुरक्षा पैट्रोलिंग एवं सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से क्षेत्र की निगरानी करेंगे।  

प्रवेश एवं सामग्री नियंत्रण:


  - मतगणना केंद्रों के मुख्य भवन में केवल मतगणना ड्यूटी में लगे अधिकारी-कर्मचारी, प्रत्याशी एवं उनके अधिकृत एजेंटों को मेटल डिटेक्टर से जांच उपरांत ही प्रवेश की अनुमति होगी। 

  - परिसर में किसी भी प्रकार के वाहन का प्रवेश सख्त रूप से प्रतिबंधित किया गया है, जिससे अनधिकृत व्यक्तियों का प्रवेश रोका जा सके।  

  - सुरक्षा के लिहाज से धारदार वस्तुएं, गुटखा, बीड़ी, सिगरेट, माचिस, लाइटर एवं सभी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस (जैसे मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, पेन आदि) को पूर्णतः निषिद्ध रखा गया है।  

  - प्रत्याशी एवं उनके एजेंट केवल कोरा कागज या अनुमोदित गणना फॉर्मेट ही साथ ला सकेंगे, जिससे किसी भी प्रकार की संशोधन या गड़बड़ी की संभावना समाप्त हो सके।  

सुरक्षा चौकी एवं प्रवेश नियंत्रण:


  मतगणना केंद्रों के बाहरी क्षेत्रों में सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं, जो भीड़ नियंत्रण एवं प्रवेश प्रतिबंध के तहत काम करेंगी।  

  इससे परिसर में अवांछनीय गतिविधियों पर तुरंत नियंत्रण रखा जाएगा।  

  सुरक्षा व्यवस्था की कड़ी निगरानी में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या नियमों के उल्लंघन पर तत्काल एवं सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिला प्रशासन एवं कबीरधाम पुलिस का लक्ष्य है कि मतगणना प्रक्रिया पूरी तरह निष्पक्ष, पारदर्शी एवं सुरक्षित रहे।  

इस सुनियोजित एवं बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के माध्यम से मतगणना प्रक्रिया को *निष्पक्ष, पारदर्शी एवं सुरक्षित* रूप से संपन्न कराने का पूरा इंतजाम किया गया है।  

कबीरधाम पुलिस की ओर से सभी नागरिकों एवं संबंधित पक्षों से अनुरोध है कि वे निर्धारित नियमों एवं निर्देशों का पूर्णतः पालन करें, जिससे लोकतांत्रिक प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की बाधा न आए


असल बात,न्यूज