Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


सिख समाज ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण योगदान दिया है - उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा सिख समाज द्वारा आयोजित नि:शुल्क जांच एवं परामर्श शिविर में शामिल हुए

कवर्धा,असल बात  प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा आज कबीरधाम जिले के विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। उनके कबीरधाम प्रवास के दौरान...

Also Read

कवर्धा,असल बात



 प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा आज कबीरधाम जिले के विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। उनके कबीरधाम प्रवास के दौरान उन्होंने सिख समाज कवर्धा एवं एमएमआई नारायणा हॉस्पिटल द्वारा आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श शिविर में शामिल हुए। इस शिविर में चिकित्सकों द्वारा मरीजों की नि:शुल्क जांच की गई और उन्हें विशेषज्ञ सलाह दी गई। उपमुख्यमंत्री ने शिविर के आयोजन के लिए सिख समाज कवर्धा और एमएमआई नारायणा हॉस्पिटल की टीम को धन्यवाद दिया और इस तरह के शिविरों के आयोजन को बढ़ावा देने का आश्वासन दिया।इस शिविर में नगर पालिका के नव नियुक्त अध्यक्ष श्री चंद्र प्रकाश चंद्रवंशी, पूर्व अध्यक्ष श्री हरण कौशिक, श्री हमीद सिद्दीकी, श्री आशीष मित्तल और सिख समाज के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

 उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार बच्चों की शिक्षा को लेकर गंभीर है और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अब छत्तीसगढ़ राज्य के प्रत्येक स्कूल के पाठ्यक्रम में गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादे, वीर जोबावर सिंह और फतेह सिंह के बलिदान की गाथा शामिल की जाएगी, ताकि आने वाली पीढ़ी को उनके साहस और बलिदान के बारे में जानकारी मिल सके। यह कदम बच्चों को देशभक्ति और वीरता की प्रेरणा देने के उद्देश्य से उठाया गया है।

उपमुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि गुरु गोविंद सिंह जी की जड़ों से प्रेरणा लेकर हम अपने समाज को एक नई दिशा दे सकते हैं और उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। उन्होंने यह भी माना कि ऐसे कार्यों से बच्चों में न केवल इतिहास के प्रति रुचि जागृत होगी, बल्कि वे समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी और कर्तव्यों को भी समझेंगे। समाज के सदस्यों ने मुख्यमंत्री के इस कदम की सराहना की और इसे छत्तीसगढ़ की शिक्षा नीति में एक ऐतिहासिक परिवर्तन बताया।

शिविर के दौरान, चिकित्सा विशेषज्ञों ने रोगियों की स्वास्थ्य जांच की और उन्हें नि:शुल्क परामर्श प्रदान किया। स्थानीय समुदाय ने इस पहल का स्वागत किया और सिख समाज का आभार व्यक्त किया।

असल बात,न्यूज