शासन की सभी योजनाओ का लाभ,गांव=गांव,घर- घर तक पहुंचे इसलिए हर जगह भाजपा समर्थित भाजपा समर्पित उम्मीदवारों को जीत दिलाना जरूरी, साजा बेमेतरा ...
बेमेतरा, साजा .
असल बात news.
दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल ने आज साजा और बेमेतरा क्षेत्र में धुआंधार चुनावी संभाए ली हैं और उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा है कि पंचायत चुनाव हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण है. शासन की सभी योजनाओ का लाभ,गांव=गांव,घर- घर तक पहुंचे इसके लिए हर जगह भाजपा समर्थित भाजपा समर्पित उम्मीदवारों को जीत दिलाना जरूरी है. उन्होंने कहा कि देश में अभी भारतीय जनता पार्टी वह राजनीतिक पार्टी है जिसके सबसे अधिक पंच,सरपंच, जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्य हैं. छत्तीसगढ़ में भी हमारी पार्टी के सबसे अधिक लोग जीत रहे हैं. कार्यकर्ताओं को आव्हान करते हुए उन्होंने कहा कि हमें आगे भी यह जीत मिलनी चाहिए. सभा में बेमेतरा के विधायक डीपेश साहू ने कहा कि शहर शहर में कमल खिला है और गांव-गांव में भी कमल खिलना चाहिए जिसके बाद यहां विकास के काम और तेज गति से होंगे.
सांसद विजय बघेल ने बेमेतरा विधानसभा में आज देवरबीजा,खैरझिटीकला तथा अन्य विभिन्न गांवों में चुनावी संभाए ली. देवराबीजा में कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमें समझना होगा कि पंचायत चुनाव हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण है.पंचायत्तों में जो प्रतिनिधि होते हैं उनसे ही गांव का विकास होता है. आप सभी ने लोकसभा और विधानसभा में हमें जीत दिलाई है और अब पंचायत में भी हमें सही प्रतिनिधि को चुनंना है. ऐसा प्रतिनिधि जिसकी भाजपा के विचारों के प्रति निष्ठा हो.जो पार्टी के प्रति समर्पित हो. उन्होंने कहा कि वे काफी सौभाग्यशाली हैं कि जनता ने उन्हें दो बार सांसद चुना और उन्हें, दूसरी बार, मतदाताओं ने पूरे लोकसभा क्षेत्र में सभी 9 विधानसभा क्षेत्र में जीत दिलाई. आज आम मतदाताओं का भाजपा के प्रति भरोसा बढ़ा है.भाजपा की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है. उन्होंने कहा कि . हमने पांच वर्षों की कांग्रेस की सरकार को देखा है.. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने पैसा स्वीकृत किया था लेकिन गांव गांव में लोग 5 वर्षों तक आवास के लिए तरसते रह गए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने छत्तीसगढ़ के लिए आवास स्वीकृत किया था लेकिन राज्य ने अपना पैसा नहीं दिया और जो आवास 5 वर्षों पहले बन जाना चाहिए था उसे वह अब बन रहा है. उन्होंने गांव के चुनाव के लिए पार्टी के समर्पित और समर्पित उम्मीदवारों को पंच,सरपंच,जनपद सदस्य,और जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में जीत दिलाने का आव्हान किया.
वहीं क्षेत्र के पूर्व विधायक अवधेश चंदेल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमें पंचायत चुनाव में भी इस को वोट देना है जो राजनीतिक पार्टी, हमारे इलाज कराने का काम करती है, महतारी वंदन का पैसा देती है,किसानों का धान खरीद रही है. गांव में भी सीधे पावर प्लांट से कनेक्शन जोड़ने के लिए इस चुनाव में पार्टी के समर्थित उम्मीदवारों को जीत दिलाना जरूरी है.
सभा में सर्वश्री डोमन सिंह राजपूत बलराम पटेल विमल देसलेहरा बल्लू वर्मा, रोहित माहेश्वरी,निखिल साहू शिवा लेखराम साहू दशरथ चेलक संतोष देवांगन हेमलाल देवांगन विशाल देश लहरे इत्यादि उपस्थित थे.
खैरझिटीकला में पार्टी कार्यकर्ताओं की विशाल सभा हुई जहां सर्वश्री गोवेन्द्र गुड्डा पटेल,मंडल अध्यक्ष केशव पटेल, चंदन अग्रवाल खेलूं पटेल, बेहतर पटेल शिवचरण लीलाधर पटेल विष्णु पटेल, कांति पटेल भावना पटेल इत्यादि उपस्थित थे.