दुर्ग . असल बात news. 14 फरवरी 2025. दुर्ग में मतगणना स्थल पर मतगणना की तैयारियों को अब अंतिम रूप दिया जा रहा है. यहां की कलेक्टर ऋचा प्रक...
दुर्ग .
असल बात news.
14 फरवरी 2025.
दुर्ग में मतगणना स्थल पर मतगणना की तैयारियों को अब अंतिम रूप दिया जा रहा है. यहां की कलेक्टर ऋचा प्रकाश शर्मा ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ दोपहर में मतगणना स्थल का निरीक्षण किया है और आवश्यक निर्देश दिए हैं. जानकारी के अनुसार रिसाली और भिलाई नगर निगम के पार्षद पदों के परिणाम सुबह 10:00 बजे तक आ जाएंगे.अब मतों के गणना की तिथि नजदीक आती जा रही है.इसके साथ राजनीतिक दलों से जुड़े लोगों और आम लोगों के दिल की धड़कन भी तेज होती जा रहे हैं कि आखिर चुनाव परिणाम क्या होने जा रहा है. निर्वाचन आयोग के द्वारा मतों की गणना के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है. जानकारी के अनुसार मतगणना स्थल पर सर्वप्रथम महापौर/अध्यक्ष के मतों की गणना की जाएगी.एक गणना टेबल पर वार्ड के सभी मतदान केन्द्रों के मतों की गणना होगी.वार्ड में मतदान केन्द्रों की संख्या 5 तक होने पर केवल एक गणन अभिकर्ता की ड्यूटी रहेगी और इससे अधिक होने पर दो गणन अभिकर्ता की ड्यूटी लगाई जाएगी.रिजल्ट सेक्शन का बटन दबाने पर परिणाम प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। गणना पर्यवेक्षक एवं गणना सहायको को मतों की गिनती के लिए प्रशिक्षण दिया गया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां मतगणना शुरू करने के लिए नियंत्रण यूनिट के पीछे कंपार्टमेंट में लगे पॉवर स्वीच को दबाकर ऑन स्थिति में लाया जाएगा और इसके साथ मतगणना शुरू हो जाएगी । नियंत्रण यूनिट के प्रदर्शन सेक्शन में हरी बत्ती चमकने लगेगी।









"
"
" alt="" />
" alt="" />


