Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर, बिहान योजना की प्रगति की समीक्षा, जिला पंचायत सीईओ श्री त्रिपाठी ने दिए महत्वपूर्ण निर्देश

कवर्धा,असल बात कवर्धा, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान योजना) के तहत ग्रामीण महिलाओं को आजीविका संवर्धन से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाने की द...

Also Read

कवर्धा,असल बात


कवर्धा, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान योजना) के तहत ग्रामीण महिलाओं को आजीविका संवर्धन से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में तेजी लाने के निर्देश मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत कबीरधाम श्री अजय कुमार त्रिपाठी ने दिए हैं। उन्होंने विभागीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों और मैदानी कर्मचारियों को निर्देशित किया कि महिलाओं को स्व-सहायता समूहों से जोड़ते हुए उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त किया जाए।

सीईओ श्री त्रिपाठी ने बैंक लिंकेज प्रक्रिया में तेजी लाने और लक्ष्य के अनुसार शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लखपति दीदी योजना के तहत महिलाओं को सालाना एक लाख रुपए से अधिक की आय अर्जित करने योग्य बनाया जाए। इसके लिए सर्वे कार्य समय पर पूरा करने पर जोर दिया गया।

स्थानीय जरूरतों के अनुसार व्यावसायिक गतिविधियों को बढ़ावा

जिला पंचायत सीईओ श्री त्रिपाठी ने बैठक में विकासखंड समन्वयकों, क्षेत्रीय समन्वयकों और पीआरपी सदस्यों को निर्देशित किया गया कि स्थानीय आवश्यकताओं के अनुरूप महिलाओं को विभिन्न व्यावसायिक गतिविधियों से जोड़ा जाए। स्व-सहायता समूहों को गुणवत्तापूर्ण उत्पाद निर्माण, बेहतर पैकेजिंग और बाजार उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए प्रेरित किया गया। मौसमी व्यवसायों को बढ़ावा देने की रणनीति पर भी चर्चा हुई।

ग्राम पंचायतवार समीक्षा, महत्वपूर्ण लक्ष्यों की समय-सीमा तय

 जिला पंचायत सीईओ श्री त्रिपाठी ने बैठक के दौरान बिहान योजना के तहत चल रहे कार्यों की ग्राम पंचायतवार समीक्षा की गई। विभिन्न ब्लॉकों को परिवार समावेशन, लोकोस प्रोफाइल एंट्री, सीएलएफ (क्लस्टर लेवल फेडरेशन) कट-ऑफ और मॉडल सीएलएफ रिपोर्टिंग जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में निर्धारित समयसीमा में लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिए गए।

निर्देशों के प्रमुख बिंदु

  बोड़ला, पंडरिया, कवर्धा ब्लॉक में 75 प्रतिशत और लोहारा में 80 प्रतिशत परिवार समावेशन का लक्ष्य। सभी ब्लॉकों में लोकोस प्रोफाइल एंट्री को 100 प्रतिशत पूरा करने का निर्देश। सीएलएफ कट-ऑफ दो दिन में पूरा करने का निर्देश। मॉडल सीएलएफ प्रगति प्रतिवेदन की मार्च तक एंट्री सुनिश्चित करना। बैंक लिंकेज प्रक्रिया को 100 प्रतिशत पूरा करने पर जोर। चक्रिय निधि, स्टार्टअप फंड एवं इंटरप्राइजेज फाइनेंस के लक्ष्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करना। लखपति दीदी योजना के तहत सभी आवश्यक सर्वे कार्य मार्च के प्रथम सप्ताह तक पूरा करने के निर्देश। लाइवलीहुड ऑफ-फार्म एवं नॉन-फार्म गतिविधियों की अद्यतन रिपोर्ट तैयार करना। सहवनीय कृषि के टारगेट की ऑनलाइन एंट्री पूरी करने के निर्देश। महिलाओं को प्रधानमंत्री आवास योजना से जोड़ा जाएगा महिला स्व-सहायता समूहों को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत निर्माणाधीन आवासों में आजीविका के अवसर प्रदान किए जाएंगे। इसके तहत निर्माण सामग्री की आपूर्ति, श्रम कार्य और अन्य सहायक कार्यों में समूहों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।

असल बात,न्यूज