दुर्ग . असल बात न्यूज़. नगर निगम दुर्ग में बड़े अंतर के वोटो से महापौर का चुनाव जीतने वाली अलका बाघमार ने सांसद विजय बघेल से आज उनके निव...
दुर्ग .
असल बात न्यूज़.
नगर निगम दुर्ग में बड़े अंतर के वोटो से महापौर का चुनाव जीतने वाली अलका बाघमार ने सांसद विजय बघेल से आज उनके निवास पर पहुंच कर मुलाकात की तथा आशीर्वाद लिया. सांसद विजय बघेल ने अलका बागमर को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दुर्ग में बड़ी चुनौतियां हैं और लोगों के हित में कई सारे काम करने है.जन कल्याणकारी योजनाओ को प्राथमिकतापूर्वक पूरा करने के लिए हमें योजना बनानी है