Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


भाजपा के रीति- नीति एवं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के सुशासन से प्रभावित होकर ग्राम रसमडा एवं गनियारी के सरपंच एवं पंच ने भाजपा प्रवेश किया

दुर्ग,असल बात मां भारती के वैभव को परम शिखर की ओर ले जाने वाली भारतीय जनता पार्टी के साथ हर कोई जुड़ना चाहता है - सुरेंद्र कौशिक   संपन्न हु...

Also Read

दुर्ग,असल बात


मां भारती के वैभव को परम शिखर की ओर ले जाने वाली भारतीय जनता पार्टी के साथ हर कोई जुड़ना चाहता है - सुरेंद्र कौशिक

  संपन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पश्चात भारतीय जनता पार्टी के रीति नीति मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के सुशासन  से प्रभावित होकर रसमडा एवं गनियारी ग्राम के  सरपंच एवं पंच  दुर्ग जिला भाजपा कार्यालय में भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक ने भाजपा गमछा पहनाकर भाजपा प्रवेश करवाया इस अवसर पर रसमडा के सरपंच मोतीम बालकिशन निषाद गनियारी सरपंच संतोषी साहू प्रमुख रूप से उपस्थित रहे |

    इस अवसर पर दुर्ग जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक ने कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार के द्वारा लगातार चौमुखी विकास कार्य किया जा रहे हैं और यह विकास उन्मुख कार्य हर वर्ग का ध्यान में रखकर किया जा रहा है विभिन्न योजनाओं के माध्यम से भी लोगों के जीवन स्तर में सुधार आया है खासकर ग्रामीण परिवेश में हम बात करें धान की खरीदी भी समर्थन मूल्य में की जा रही है और भुगतान भी एक मुस्त किया जा रहा है प्रधानमंत्री आवास योजना जो एक बड़ी जरूरत थी उसे भी पूर्ण किया जा रहा है |

 भाजपा जिला अध्यक्ष  सुरेंद्र कौशिक ने आगे कहा कि लगातार मां भारती के वैभव को परम शिखर की ओर ले जाने वाली भारतीय जनता पार्टी से हर कोई व्यक्ति जुड़ना चाहता है इसका प्रत्यक्ष उदाहरण जब सदस्यता अभियान चल रही थी तो हमारी सदस्यता लोगों ने स्वत ली थी और अब तो आम जनमानस चाहता हैं कि हम भाजपा के साथ रहे मैं सभी नवप्रवेशी सरपंच पंच को बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं |

  भाजपा प्रवेश के दौरान राम खिलावन यादव पूर्व सरपंच राम अधीन पाटकर अध्यक्ष शाला विकास एवं प्रबंधन समिति रसमडा, प्रीति मिलन शिका, सतरूपा द्वारिका निषाद, लिलौतीन गौंतरिहा निषाद, सीताराम निर्मलकर, ललिता निषाद, कुमुदिनी निषाद ,मधु नेताम ,संजू निषाद ,नरेश साहू ,रंजना यादव, रामखेलावन यादव, कौशल्या साहू, टोमन साहू, रामाधार निषाद, बालकिशन निषाद, बसंत निर्मलकर, शकून बाई ठाकुर, किरण यादव, सरस्वती निर्मलकर ,विशाखा साहू उपस्थित रहे |

       

असल बात,न्यूज