छत्तीसगढ़ . असल बात न्यूज़. आज त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 के लिए सुबह से मतदान शुरू हो गया है. इस चुनाव में ...
छत्तीसगढ़ .
असल बात न्यूज़.
आज त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 के लिए सुबह से मतदान शुरू हो गया है. इस चुनाव में ग्रामीणों में भारी उत्साह दिख रहा है. विशेष रूप से आदिवासी बहुल इलाके बस्तर और अंबिकापुर शहर मिली है कि वहां सुबह से ग्रामीण, लंबी लाइन मिलकर मतदान कर रहे हैं. अभी हर जगह शांतिपूर्ण चुनाव होने की खबर है. ग्रामीण क्षेत्र का यह चुनाव किन चरणों में हो रहा है. इसमें मतदान की तिथि 17, 20 एवं 23 फरवरी निर्धारित की गई है। सामान्य इलाकों में मतदान का समय सुबह 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक निर्धारित है। जबकि आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में सुबह 6:45 बजे से 2:00 बजे तक मतदान होगा .
* दुर्ग जनपद के 257 मतदान केन्द्र में हो रहा है मतदान
पंचायत चुनाव में मतदाता को चार अलग-अलग मतपत्र में वोट देना होगा। पंच-सफेद, सरपंच - नीला, जनपद सदस्य -पीला और जिला पंचायत सदस्य के लिए गुलाबी मतपत्र है। मतदान समाप्ति पश्चात मतदान केन्द्र में ही मतों की गणना की जाएगी। मतगणना का कार्य पीठासीन अधिकारी द्वारा अपने केन्द्र के मतदान अधिकारियों के सहयोग से किया जाएगा। मतगणना पश्चात् मतदान दलों द्वारा निर्धारित सामग्री वितरण केन्द्र में ही मतदान सामग्री 17 फरवरी की शाम से देर रात्रि तक जमा की जाएगी। मतगणना का सारणीकरण 18 फरवरी को जनपद पंचायत कार्यालय में किया जाएगा। सारणीकरण के बाद जनपद पंचायत कार्यालय से परिणाम घोषित किये जायेंगे।
कोंडागांव विकासखंड में प्रथम चरण में 17 फरवरी को 275 मतदान केंद्र पर मतदान
त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के प्रथम चरण में कोंडागांव विकासखंड में 17 फरवरी को सरपंच, पंच, जिला पंचायत सदस्य और जनपद सदस्य पद का निर्वाचन हो रहा है। कोंडागांव जनपद अंतर्गत 01 जनपद सदस्य, 08 सरपंच और 865 पंच निर्विरोध चुने गए हैं।