Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता जरूरी-डॉ. केशव ध्रुव, कैंसर रोग के बचाव हेतु नर्सिंग छात्राओं ने पोस्टर के माध्यम से लोगों को दी जानकारी

कवर्धा,असल बात कवर्धा, जिला चिकित्सालय के ओपीडी हॉल में 04 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्य...

Also Read

कवर्धा,असल बात

कवर्धा, जिला चिकित्सालय के ओपीडी हॉल में 04 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन डॉ. बी.एल. राज, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मार्गदर्शन में डॉ. केशव ध्रुव सिविल सर्जन की अध्यक्षता में किया गया। इसमें डॉ. जितेन्द्र वर्मा (आरएमओ), डॉ. हर्षित टुवानी (एनसीडी कैंसर जिला नोडल अधिकारी), डॉ. अर्पित यादव (शल्यरोग), डॉ. अनामिका पटेल, डॉ. रोशनी पटेल (दंत रोग), डॉ. अन्जू सोनवानी और बालाराम साहू (रेडक्रास राज्य प्रतिनिधि) ने उपस्थित लोगों को कैंसर के बचाव के बारे में जानकारी दी।

सिविल सर्जन डॉ. केशव ध्रुव ने कहा कि हर साल 4 फरवरी को पूरे विश्व में विश्व कैंसर दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिन कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाने और इस बीमारी से लड़ने के लिए वैश्विक प्रयासों को प्रोत्साहित करने का एक अहम अवसर है। आज कैंसर, दुनिया में मृत्यु के प्रमुख कारणों में से एक है, और इसके बढ़ते मामलों को देखते हुए इस दिन का महत्व और भी अधिक हो जाता है। उन्होंने आगे बताया कि कैंसर की रोकथाम, उपचार और इस बीमारी के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए यह प्रयास बेहद जरूरी हैं।

डॉ. जितेन्द्र वर्मा ने बताया कि यदि कैंसर का इलाज प्रारंभिक अवस्था में किया जाए तो इसे ठीक किया जा सकता है, लेकिन अधिकतर मामलों में लोगों को इसके लक्षणों के बारे में जानकारी नहीं होती, जिसके कारण यह बीमारी अगली अवस्था में पहुंच जाती है और इलाज कठिन हो जाता है। डॉ. हर्षित टुवानी ने बताया कि विश्व कैंसर दिवस का महत्व इस कारण बढ़ जाता है क्योंकि यह बीमारी लाखों लोगों की जान ले चुकी है और अब भी इसके मामलों में वृद्धि हो रही है। जिला चिकित्सालय कबीरधाम में कीमोथैरेपी की सुविधा उपलब्ध है और अब तक 60 से ज्यादा किमोथैरेपी 27 कैंसर मरीजों को दी जा चुकी है। कार्यक्रम में डॉ. अर्पित यादव ने स्तन कैंसर और शरीर में होने वाले बदलावों, गांठों की समय पर जांच, लक्षण और उपचार के बारे में जानकारी दी।

डॉ. अनामिका पटेल ने महिला स्वास्थ्य और डॉ. रोशनी पटेल ने मुख कैंसर के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर ’स्व. सुधादेवी नर्सिंग कॉलेज’ की छात्राओं ने पोस्टर के माध्यम से मुख कैंसर, सर्विकल कैंसर, फेफड़े का कैंसर और ब्लड कैंसर के बारे में जागरूकता फैलाई। इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्रों को उपहार देकर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान श्री गणेश साहू ने कैंसर से बचने के उपायों के बारे में बताया और साझा किया कि कैसे वे कैंसर के इलाज के बाद स्वस्थ हो गए।

कैंसर की बचाव के उपाय

तंबाकू और शराब का सेवन न करें, हेल्दी डाइट अपनाएं - फल, सब्जियां और साबुत अनाज से भरपूर आहार लें, रेगुलर एक्सरसाइज करें और शारीरिक गतिविधि को अपनी दिनचर्या में शामिल करें, नियमित स्वास्थ्य जांच करवाएं, खासकर अगर परिवार में कैंसर का इतिहास हो, सूरज की किरणों से बचाव करें और सनस्क्रीन का उपयोग करें। कार्यक्रम में सभी ने कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाने और इसके रोकथाम के उपायों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी साझा की।

असल बात,न्यूज