Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


विश्व कैंसर दिवस 2025 पर ऑनलाइन क्विज़ एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन

  भिलाई. असल बात news.   स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय, हुडको, भिलाई के सूक्ष्मजीवविज्ञान विभाग ने माइक्रोबायोलॉजिस्ट सोसाइटी इ...

Also Read

 



भिलाई.

असल बात news.  

स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय, हुडको, भिलाई के सूक्ष्मजीवविज्ञान विभाग ने माइक्रोबायोलॉजिस्ट सोसाइटी इंडिया एमबीएसआई  के सहयोग से *विश्व कैंसर दिवस 2025* के अवसर परऑनलाइन क्विज़ एवं स्लोगन प्रतियोगिता* का आयोजन किया। इस वर्ष की थीम “यूनाइटेड बी यूनिक” के तहत यह प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसका उद्देश्य कैंसर जागरूकता को बढ़ावा देना और समाज में इसके प्रति संवेदनशीलता उत्पन्न करना था।  

विभागाध्यक्ष माइक्रोबायोलॉजी शमा ए. बैग के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम को महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला ने सराहा और कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ छात्रों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने के साथ-साथ सामाजिक चेतना भी बढ़ाती हैं। महाविद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी  डॉ. दीपक शर्मा एवं मोनिषा शर्मा ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्रों को ज्ञानवर्धक अनुभव प्रदान करते हैं और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में सहायक होते हैं।  

प्रतियोगिता का आयोजन स.प्रा. माइक्रोबायोलॉजी सुश्री योगिता लोखंडे और स.प्रा. माइक्रोबायोलॉजी समीक्षा मिश्रा के मार्गदर्शन में किया गया। छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और कैंसर जागरूकता से जुड़े प्रश्नों के माध्यम से अपने ज्ञान का परीक्षण किया। 

क्विज़ में पूछे गए कुछ प्रमुख प्रश्न निम्नलिखित थे: -विश्व स्तर पर सबसे आम प्रकार का कैंसर कौन सा है? फेफड़ों के कैंसर के लिए एक प्रमुख जोखिम कारक कौन सा है?  

प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए सूक्ष्मजीवविज्ञान विभाग की सराहना की गई।