Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


स्वरूपानंद महाविद्यालय में" केन्द्रीय बजट 2025: सबका विकास" विषय पर परिचर्चा का आयोजन

  भिलाई. असल बात news.   स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय आमदी नगर हुडको भिलाई के वाणिज्य और प्रबंधन विभाग  द्वारा हाल ही में ...

Also Read




 भिलाई.

असल बात news.  

स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय आमदी नगर हुडको भिलाई के वाणिज्य और प्रबंधन विभाग  द्वारा हाल ही में "केन्द्रीय बजट 2025: सबका विकास" विषय पर परिचर्चा आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को 2025 के बजट के मुख्य बिंदुओं को समझाना की यह कैसे देश की अर्थव्यवस्था को प्रभावित करता है।

कार्यक्रम का प्रारंभ डॉ. शर्मिला सामल, वाणिज्य विभाग की प्रमुख, ने की। उन्होंने बजट के महत्व के बारे में बताया और "सबका विकास" पर जोर दिया, जिसमें आर्थिक विकास, निवेश और कल्याण कार्यक्रमों पर ध्यान दिया गया है।

 महाविद्यालय के मुख्य कार्यकारिणी अधिकारी डॉ दीपक शर्मा ने समसामयिक विषय पर कार्यक्रम आयोजन के लिए बधाई दी।

 प्राचार्य डॉक्टर श्रीमती हंसा शुक्ला ने बताया स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर पर 22 भारतीय भाषाओं में शिक्षा दी जाएगी एवं पाठ्यपुस्तक उपलब्ध कराया जाएगा। 30 कौशल स्किल सेंटर खोले जाएंगे  स्कूलों में लैब की सुविधा मुहैया कराई जाएगी जिससे विद्यार्थी नई खोज कर सके व व्यवहारिक ज्ञान अर्जित कर सके।

 सहा.प्रा. अमरजीत ने कृषि, अप्रत्यक्ष कर और निवेश से जुड़े बजट के प्रमुख बिंदुओं पर बात की। उन्होंने बताया बजट में कृषि क्षेत्र को कैसे बढ़ावा दिया जा रहा है और इससे किसानों और ग्रामीण इलाकों को फायदा होगा।उन्होंने बताया ए आई को कृषि और प्रौद्योगिकी से जोड़ा जाएग 

डॉ. शर्मिला सामल ने सूक्ष्म, लघु और मंझले उद्योगों पर बजट के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि एम एस एम ई सेक्टर को कैसे समर्थन मिलेगा और कैसे यह उद्यमिता को बढ़ावा देगा।जिससे स्टार्टअप को बढ़ावा मिलेगा।एजुकेशन लोन में बढ़ोतरी हुई है और प्रक्रिया को सरलीकरण किया गया है ।

सहा.प्रा. विजय मिश्रा ने आयकर से जुड़े बजट सुधारों पर बात की। उन्होंने बताया इस बजट में मध्यवर्ग को राहत देने और बचत को बढ़ावा देने के लिए क्या बदलाव किए गए हैं।

कार्यक्रम का समापन डॉ. शर्मिला सामल ने किया और उन्होंने बजट के महत्वपूर्ण बिंदुओं का सारांश दिया।

इसके बाद, छात्रों को बजट पर चर्चा करने और सवाल पूछने का मौका मिला। इस सत्र का उद्देश्य छात्रों को बजट के प्रभाव को समझने में मदद करना था।

अंत में, एक क्विज़ आयोजित किया गया, जिसमें छात्रों से बजट पर आधारित सवाल पूछे गए। इस क्विज़ ने छात्रों को बजट और इसके प्रभाव को समझने में मदद की।विजयी प्रतिभागियों के नाम इस प्रकार है:-

 ओपन फोरम चर्चा 

1. प्रथम :-नेहा विश्वकर्मा बी ए द्वितीय वर्ष

2. द्वितीय अरुण सिंन्हा  एमएससी गणित द्वितीय सेमेस्टर 

3. तृतीय तान्या ठाकुर बीकॉम द्वितीय वर्ष

ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी में विजेता प्रतिभागियों के नाम:-

1. प्रथम लिकिथा बीकॉम द्वितीय वर्ष 

2. द्वितीय लोकेश दीवान बीकॉम द्वितीय वर्ष 

3. तृतीय अनष्ष्का यादव बी बी ए चतुर्थ सेमेस्टर 

कार्यक्रम को सफल बनाने में सहा.प्रा.. खुशबू पाठक विभागाध्यक्ष प्रबंधन ने विशेष योगदान दिया।

विद्यार्थियों ने कहा यह कार्यक्रम हमारे लिए एक अच्छा शैक्षिक अनुभव था जिसमें उन्हें भारत के बजट और उसकी नीतियों के बारे में जानकारी मिली। कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं शामिल हुए।