Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


तेलीबांधा और सरस्वती नगर थाना क्षेत्र में होटलों के माध्यम से संचालित हो रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया

  रायपुर.  तेलीबांधा और सरस्वती नगर थाना क्षेत्र में होटलों के माध्यम से संचालित हो रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने 11 आरोपियो...

Also Read

 रायपुर.  तेलीबांधा और सरस्वती नगर थाना क्षेत्र में होटलों के माध्यम से संचालित हो रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की कार्रवाई में विदेशी युवतियों को भी देह व्यापार में लाने की पुष्टि हुई है.

पुलिस के मुताबिक 5-6 फरवरी 2025 की रात तेलीबांधा थाना क्षेत्र में एक कार दुर्घटना के बाद पुलिस ने कार सवार युवती और आरोपी से पूछताछ की. पूछताछ के दौरान युवती ने बताया कि वह उज्बेकिस्तान की निवासी है और जुगल कुमार के बुलाने पर मुंबई से रायपुर आई थी. आरोपी भावेश आचार्य ने यह भी स्वीकार किया कि उसने जुगल कुमार से संपर्क कर इस युवती को बुलाया और इसके बदले ₹27,000/- का भुगतान किया.

आईजी अमरेश मिश्रा और एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें तेलीबांधा थाना पुलिस और एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट को शामिल किया गया. संयुक्त टीम ने देह व्यापार से जुड़े रवि ठाकरे और जागेंद्र उके उर्फ मोहन को गिरफ्तार किया. पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि वे Locanto ऐप के जरिए ग्राहकों को लड़कियों की तस्वीरें और रेट भेजते थे. इसके बाद बृजेश साहा, मोह. साजिद, दिनेश लिलवानी, शेख इमरान, अमित सोनी, रमेन्द्र पाठक, शेख नूरूल हक और दुर्गेश पनागर को गिरफ्तार किया गया.

मुख्य आरोपी पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार

जुगल कुमार घटना के बाद से फरार हो गया था और पश्चिम बंगाल में छिपा था, जिसे रायपुर पुलिस की टीम ने 24 परगना पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया. पुलिस ने तेलीबांधा थाना में अपराध क्रमांक 89/25 धारा 4, 5, 7 अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम 1956 के तहत केस दर्ज किया गया. सरस्वती नगर थाना में भी अपराध क्रमांक 22/25 धारा 4, 5, 7 के तहत जुगल कुमार, रवि ठाकरे और जागेंद्र उके के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.

  1. रवि ठाकरे (55) – आर.डी.ए. कॉलोनी, रायपुर
  2. जागेंद्र उके उर्फ मोहन (29) – गुढ़ियारी, रायपुर
  3. बृजेश साहा (35) – अम्बिकापुर, हाल निवास रायपुर
  4. मोह. साजिद (28) – संतोषी नगर, रायपुर
  5. दिनेश लिलवानी (30) – टिकरापारा, रायपुर
  6. शेख इमरान (34) – टिकरापारा, रायपुर
  7. अमित सोनी (28) – पुरानी बस्ती, रायपुर
  8. रमेन्द्र पाठक (32) – डीडी नगर, रायपुर
  9. शेख नूरूल हक (49) – टिकरापारा, रायपुर
  10. दुर्गेश पनागर (25) – कवर्धा
  11. जुगल कुमार राय (39) – पश्चिम बंगाल, हाल निवास रायपुर