कवर्धा,असल बात छत्तीसगढ़ शासन के सफलतापूर्वक एक वर्ष पूर्ण होने पर दिनांक 09.12.2024 से 20.12.2024 तक कवर्धा वनमंडल अंतर्गत परिक्षेत्रों...
कवर्धा,असल बात
छत्तीसगढ़ शासन के सफलतापूर्वक एक वर्ष पूर्ण होने पर दिनांक 09.12.2024 से 20.12.2024 तक कवर्धा वनमंडल अंतर्गत परिक्षेत्रों में विविध कार्यक्रम आयोजित कर शासन की योजनाओं एवं उपलब्धिओं के बारे में आम नागरिकों जानकारी प्रदाय किया जा रहा है। इस अवसर पर विभिन्न स्थानों पर जनप्रतिनिधिगण एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में ‘‘एक पेड़ मॉ के नाम‘‘ योजना के तहत् पौधा रोपण एवं वितरण किया गया।
आज दिनांक 19.12.2024 को कवर्धा वनमंडल अंतर्गत पंडरिया पश्चिम परिक्षेत्र में वन मितान जागृति कार्यक्रम के तहत् ग्राम पोलमी के हॉयर सेकेंडरी स्कूल के छात्र छात्राओं को समीपस्थ वनों का भ्रमण कराकर जैवविविधता, पेड़ पौधों, वनस्पतियों एवं वानिकी कार्यों, जीव जंतुओं एवं पशु पक्षियों की पहचान, भू जल संरक्षण हेतु निर्मित संरचनाओं को दिखाया गया तथा मानव हाथी द्वंद पर विस्तृत जानकारी विषय विशेषज्ञों द्वारा दिया गया। पश्चात सभा का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि श्री मति सुमीर पुशाम, जिला पंचायत सदस्य ,श्री सुयश धर दिवान उप वन मंडलाधिकारी पंडरिया, श्री मति पल्लवी गंगबेर वन परिक्षेत्र पंडरिया पश्चिम, वन प्रबंध समिति अध्यक्ष श्री धनीराम करायत आदि ने सभा को संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन श्री आशाराम शिव एवं आभार प्रदर्शन श्री संतोष नेताम परिक्षेत्र सहायक के द्वारा किया गया। इस अवसर पर वन विभाग के स्टाफ श्री मनोज कुमार धु्रव, श्री विनोद कुमार भास्कर, श्री जितेंद्र चंद्राकर, श्री बोनिफास इक्का, श्री रामसिंह दीक्षित, श्री विष्णु धु्रव, श्री तारकेश यादव, श्री मति सीमा टांडिया, जयश्री कौशल बी.एफ.ओ.उपस्थित रहे।
इसी प्रकार पंडरिया पूर्व परिक्षेत्र के अंतर्गत हायर सेकेंडरी स्कूल ग्राम कोदवा गोड़ान के छात्र छात्राओं, शिक्षक गण, स्थानीय जनप्रतिनिधि, वन परिक्षेत्र अधिकारी पंडरिया (पूर्व) महेंद्र कुमार जोशी एवं क्षेत्रीय स्टाफ की उपस्थिति में वन मितान जागृति कार्यक्रम सम्पन्न किया गया, जिसमें छात्र छात्राओं को समीपस्थ वनों का भ्रमण कराकर जैव विविधता, पेड़ पौधों, वनस्पतियों एवं वानिकी कार्यों, जीव जंतु, पशु पक्षियों की पहचान, भू-जल संरक्षण हेतु निर्मित संरचनाओं को दिखाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री सरोज धुर्वे, सरपंच ग्राम पंचायत कोदवा गोड़ान एवं श्री दिलीप श्रीवास, अध्यक्ष, संयुक्त वन प्रबंधन समिति कोदवा उपस्थित रहे।
असल बात,न्यूज