छत्तीसगढ़ असल बात न्यूज़ प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज यहां कहा है कि राज्य की पिछली सरकार पर आम लोगों में विश्वास का अभाव...
छत्तीसगढ़
असल बात न्यूज़
प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज यहां कहा है कि राज्य की पिछली सरकार पर आम लोगों में विश्वास का अभाव था और यहां हमारे द्वारा जो संकल्प किया गया था,जनता से जो वादे किए गए थे,मोदी की गारंटी की जो बात की गई थी,हमारी सरकार बनने के बाद पिछले एक वर्ष के दौरान इन्हें पूरा करने के लिए सारे काम किए गए हैं और इससे आम जनता का सरकार की प्रति विश्वास बढ़ा है. उन्होंने कहा कि अब छत्तीसगढ़ में सुशासन के सूर्योदय का आगमन हुआ है. छत्तीसगढ़ की प्रदेश सरकार ने पिछले 12 महीने के दौरान यहां विकास के अनेक आयाम स्थापित किए हैं. मुख्यमंत्री श्री साय ने प्रदेश सरकार के कार्यकाल के एक साल पूरा होने के एक दिन पहले आज अपने मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों के साथ पत्रकारों से चर्चा की और मोदी की गारंटी पर विश्वास करने के लिए प्रदेश की आम जनता के प्रति धन्यवाद प्रकट किया.
मुख्यमंत्री श्री साय ने इस दौरान कांग्रेस को कटघरे में खड़े करते हुए कहा कि पिछली सरकार ने अपने सभी वादों से मुक्त करते हुए लोकतंत्र को धोखे में डाल दिया था.जनता ने हमें मोदी की गारंटी को पूरा करने का सौभाग्य प्रदान किया.हमें कमजोर वर्ग के लोगों की सेवा करने का अवसर मिला है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने गठन के दो दिन बाद कैबिनेट की पहली बैठक में 18 लाख प्रधानमंत्री आवास के निर्माण को स्वीकृति प्रदान की. किसानों के करोड़ों रुपए के बकाया बोनस के भुगतान का निर्णय लिया. 70 लाख से अधिक महिलाओं को प्रतिमाह एक हजार रू महतारी वंदन की राशि देने की योजना की शुरुआत की.
उन्होंने कहा कि यह सरकार, अनुसूचित जाति,जनजाति वर्ग के हितों के लिए काम कर रही है.जनजाति वर्ग के हितों के लिए उन्हें आर्थिक रूप से संपर्क बनाने तेंदूपत्ता हर और सोने की कीमत भी बढ़कर प्रति बोरा ₹5000 कर दिया गया है. हम युवाओं के लिए रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध करा रहे हैं. अभी पीएससी का रिजल्ट निकला है जिसके टॉप टेन के 10 बच्चों ने उनसे मुलाकात की. इन बच्चों के परिजन, पारदर्शी निष्पक्ष परीक्षा परिणाम के लिए उनके प्रति आभार व्यक्त किया करने आए थे. टॉप 10 में यह जो बच्चे सेलेक्ट हुए सभी साधारण परिवार के हैं.
उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिव साहब हम स्थापित करने के लिए विभाग का गठन किया गया है.आम जनता को अपने छोटे-मोटे काम के लिए विभागों का चक्कर न काटना पड़े,इसके लिए उपाय किए जा रहे हैं. जनजाति समाज के पुजारी बैग गुनिया का सम्मान करने की योजना बनाई गई है. अब विश्व पर्यटन के नक्शे पर चिन्हित किया गया है. प्रदेश में सिर्फ सड़क के विकास के लिए 31000 करोड रुपए के काम शुरू किए गए हैं. विभिन्न क्षेत्रों में नई रेल लाइन के निर्माण को स्वीकृति मिल गई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार का लक्ष्य की अब यहां की जीडीपी को 10 लाख करोड़ तक किया जा सके. उन्होंने चुनाव में इतना भारी जनादेश देने के लिए प्रदेश की जनता के प्रति आभार व्यक्त किया.
*मुख्यमंत्री ने प्रस्तुत किया शासन के एक वर्ष की उपलब्धियों का रिपोर्ट कार्ड
इस दौरान मुख्यमंत्री श्री साय ने महतारी वंदन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, किसानों और तेंदूपत्ता संग्राहक हितग्राहियों को संबोधित पत्र ”विष्णु की पाती” , मुख्यमंत्री श्री साय के चुनिंदा भाषणों के चुनिंदा अंश पर आधारित 'उद्गार : विजन और विचार', प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों के अनुभव को दर्शाती पुस्तिका 'खुशियों का आशियाना', महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों के अनुभवों को दर्शाती पुस्तिका ' खुशियों का नोटिफिकेशन' , राज्य शासन के विजन को दर्शाती 'सेवा ही सर्वोपरि', छत्तीसगढ़ सरकार की विगत एक वर्ष की उपलब्धियों पर आधारित 'सुशासन का एक साल, छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल' का विमोचन किया। मुख्यमंत्री ने शासन की एक वर्ष की उपलब्धियों के रिपोर्ट कार्ड 'जनादेश परब रिपोर्ट कार्ड' का विमोचन किया।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री द्वय श्री अरूण साव एवं श्री विजय शर्मा सहित कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम, खाद्य मंत्री श्री दयालदास बघेल, वनमंत्री श्री केदार कश्यप, उद्योग मंत्री श्री लखनलाल देवांगन, वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े एवं खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री टंकराम वर्मा, मुख्यमंत्री के सचिव श्री पी. दयानंद, जनसंपर्क आयुक्त जनसंपर्क श्री रवि मित्तल, संचालक श्री अजय कुमार अग्रवाल उपस्थित थे।