दुर्ग. असल बात news. साइंस कॉलेज दुर्ग के संस्कृत विभाग एवं योग विज्ञान विभाग द्वारा श्रीमद् गीता जयंती का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अ...
दुर्ग.
असल बात news.
साइंस कॉलेज दुर्ग के संस्कृत विभाग एवं योग विज्ञान विभाग द्वारा श्रीमद् गीता जयंती का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अजय सिंह ने गीता के महत्त्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने गीता उपदेश को आज के युग में सबसे प्रासंगिक बताया। उन्होंने कहा कि श्रीमद् गीता जयंती के अवसर पर हम संकल्प लेवें कि अपने जीवन में उसकी शिक्षाओं को ग्रहण करें तथा प्रतिदिन गीता के श्लोक को पढ़ें और स्वाध्याय करें। श्रीमद् गीता आपकी हर समस्या का समाधान करती है।
इस अवसर पर गीता के श्लोक पाठ प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। जिसमें घनश्याम साहू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।
द्वितीय स्थान साक्षी तिवारी ने प्राप्त किया तथा तृतीय स्थान गीता साहू ने प्राप्त किया।
इस अवसर पर वक्त के रूप में उपस्थित डॉ अनुपमा कश्यप ने गीता के महत्व पर अपने विचार रखें । उन्होंने बताया कि आज के युवा अपने जीवन में तनाव ग्रस्त रहते हैं उनके लिए गीता औषधि का काम करेगी। हमको प्रतिदिन गीता के श्लोक का वचन करना चाहिए तथा उनके अर्थों का चिंतन करना चाहिए ।
कार्यक्रम में अर्थशास्त्र विभाग की विभाग अध्यक्ष डॉ के पद्मावती भी उपस्थित थी। उन्होंने गीता के ऊपर अपने बहुत सुंदर विचार रखें।
कार्यक्रम के संयोजक प्रो जनेंद्र कुमार दीवान ने बताया कि इसके पश्चात सभी प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों ने एक साथ गीता के श्लोको का सामूहिक पाठ किया ।
इस अवसर पर विभिन्न विभागों के प्राध्यापकों में से डॉ अंशुमाला चंदनगर , डॉ मोतीराम साहू, डॉ ओम कुमारी देवांगन ,डॉ शारदा सिंह, लता गोस्वामी ,रुक्मणी चंद्राकर सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थीगण उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन संस्कृत विभाग के अध्यक्ष प्रो जनेंद्र कुमार दीवान ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन योग विज्ञान की प्राध्यापक डॉ नीरासिंह ने किया।