Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


थाना पुरानी भिलाई क्षेत्र के टू-वेल्यू, बाबा स्वीट्स, कपड़ा दुकान में चोरी करने बाला आरोपी गिरफ्तार

असल बात न्युज  थाना पुरानी भिलाई क्षेत्र के टू-वेल्यू, बाबा स्वीट्स, कपड़ा दुकान में चोरी करने बाला आरोपी गिरफ्तार  आरोपी चोरी की रकम को खान...

Also Read

असल बात न्युज 

थाना पुरानी भिलाई क्षेत्र के टू-वेल्यू, बाबा स्वीट्स, कपड़ा दुकान में चोरी करने बाला आरोपी गिरफ्तार 

आरोपी चोरी की रकम को खाने पीने शराब के लिए  करता था खर्च 

आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर पेश कर भेजा गया जेल


प्रार्थी एम. डेबिड राज पिता स्व. एम. स्टेनली निवासी ईडब्ल्यूएस 409 हाउसिंग बोर्ड कालोनी कोहका चौकी स्मृतिनगर थाना सुपेला जिला दुर्ग का बाना हाजिर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि रोज की भांति को शाम करीबन 07.00 बजे सर्विस सेंटर को हमारे कंपनी का कैसियर रवि कुमार साहू बंद करके घर चले गए थे वहां पर गार्ड राजेंद्र सिदार रात्रि 08.30 से सुबह 08.30 बजे तक की डियुटी में था जो सुबह करीबन 07.30 बजे मुझे फोन करके बताया कि सर्विस सेंटर का कांच टूटा हुआ है चोरी हो गया है तब में वहां पर आया और देखा कि सर्विस सेंटर के मेन दरवाजा का कांच टूटा हुआ था अंदर जाकर देखा तो सामान बिखरा हुआ था वहां पर रखे लड़की का ड्राज उसमें रखे नगदी रकम 720 रू व बिलबुक व रसीद नहीं था किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा सर्विस सेंटर के मेन दरवाजे का कांच तोडकर अंदर घुसकर यहां पर रखे लडकी का ड्राज उसमें रखे नगदी रकम 720 रू व बिलबुक व रसीद जुमला कीमती 1500/- रूपये का चोरी कर ले गया है कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

उक्त चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला (भापुसे) के द्वारा आरोपी की शीघ्र पतासाजी कर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) सुखनंदन राठौर (रापुसे), नगर पुलिस अधीक्षक छावनी हरीश पाटिल (रापुसे) के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पुरानी भिलाई महेश कुमार ध्रुव के नेतृत्व में भिलाई 3 स्टाफ आरोपियों के पतासाजी में लगा था।

टीम द्वारा घटना स्थल के पास लगे सीसीटीव्ही कैमरों का अवलोकन किया गया है। सीसीटीव्ही अवलोकन के दौरान पुरैना निवासी चेटा संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिया। जिसे पकड़ने के लिए उसके सकुनत पर जाकर खोजबीन किया गया जो सकुनत से फरार था जिसकी पतासाजी हेतु अलग से मुखबिर लगाए गए थे। पतासाजी दौरान पता चला कि आरोपी चेटा रायपुर रेल्वे स्टेशन में संदिग्ध अवस्था में पुलिस की गिरफ्तारी एवं कानूनी प्रक्रिया से बचने के लिए लुक छिपकर रह रहा है जिसे सीसीटीव्ही के आधार पर टीम भेजकर काफी मशक्कत के बाद पकड़ा गया। जिसे कड़ाई से पूछताछ कर मेमोरण्डम कथन लिया गया जिसने बताया कि के दरम्यानी रात स्पर्श आटो मोबाइल सर्विस सेंटर (टू वेल्यू) रेल नगर चरोदा से नगदी रकम 720/- रूपये, को पदुमनगर भारतीय स्टेट बैंक के पास से एक बुजुर्ग के थैला से 34000/रू, रात्रि में बाबा स्वीट्स पंचशील नगर चरोदा नगदी रकम 12000/-रू, रात्रि जायसवाल कलेक्शन कपडा दुकान बस स्टैंड दादर रोड चरोदा से नगदी रकम 20000 रूपये व लोवर, शर्ट, पैंट व को चोरी करना स्वीकार किया। चोरी के बाद आरोपी चोरी किये रकम शराब पीने, खाने व अय्याशी में खर्च कर देना एवं चोरी किये शर्ट, पैंट, लोवर को रोड में चलने वाले बाहरी ट्रक चालकों के पास बिक्री कर देना बताया है आरोपी के कब्जे से पेश करने पर शेष रकम 1070/रू. को जप्त किया गया है। आरोपी सदर का कृत्य अपराध सदर चारा का घटित करना पाये जाने से चार अलग अलग चोरी के मामलों में समय सदर मे विधिवत गिर. कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जेल दाखिल किया गया.

उक्त कार्यवाई में थाना पुरानी भिलाई से  ASI हिरामन रामटेके, ASI गोरखनाथ चौधरी, आरक्षक ईश्वर भारद्वाज, आरक्षक विशाल सिंह, आरक्षक अरविंद, आरक्षक बंटी सिंह, आरक्षक राजकुमार  शामिल  रहे.