छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से, चार बैठके होगी, चार विधेयक प्रस्तुत होंगे, छत्तीसगढ़. असल बात न्यूज़. छत्तीसगढ़ विधानसभ...
छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से, चार बैठके होगी, चार विधेयक प्रस्तुत होंगे,
छत्तीसगढ़.
असल बात न्यूज़.
छत्तीसगढ़ विधानसभा के 16 दिसंबर से शुरू हो रहे शीतकालीन सत्र की कुल चार बैठके होंगी और इसमें छत्तीसगढ़ नगर पालिका अधिनियम 1956 और छत्तीसगढ़ नगर पालिका अधिनियम 1961सहित कुल चार विधेयक प्रस्तुत होंगे.विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर इसके बारे में जानकारी दी है.छत्तीसगढ़ विधानसभा की स्थापना का अब 25 वर्ष पूरा होने जा रहा है.स्पीकर डॉ. रमन सिंह ने बताया कि इस अवसर पर 14 दिसंबर 24 से 14 दिसंबर 2025 तक संसदीय परंपराओं को समृद्ध करने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के साथ सामाजिक,न्याय,पत्रकारिता के साथ विभिन्न विषयों पर रचनात्मक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.इस कड़ी में इस बार विधानसभा में सत्र के कार्रवाई में भाग लेने पहुंचने पर पहले दिन सदस्यों का नृतक दलो के द्वारा जोशीला स्वागत किया जाएगा.
स्पीकर डॉ रमन सिंह ने बताया कि सत्र मेंपहले दिन 16 दिसंबर को वित्तीय वर्ष 2024-25 के द्वितीय अनुपूरक अनुमान का उपस्थापन होगा.. इन अनुदान मांगों एवं पारण पर चर्चा होगी. इसमें छत्तीसगढ़ विधानसभा सदस्य वेतन भत्ता एवं पेंशन संशोधन विधेयक तथा छत्तीसगढ़ भू राजस्व संहिता संशोधन विधायक को प्रस्तुत किया जाएगा. इस सत्र के लिए सदस्यों से प्रश्नों की कुल 814 सूचनाऐं प्राप्त हुई हैं जिनमें से तारांकित प्रश्नों की कुल संख्या 420 है एवं अत्रांकित प्रश्नों की कुल संख्या 394 है.अभी ध्यानाकर्षण प्रस्ताव की कुल 140 सूचनाये प्राप्त हुई हैं. वही 12 सूचनायें अशासकीय संकल्प की, 12सूचनायें शून्यकाल की,और याचिकाओं की 57 सूचनायें प्राप्त हुई है.
उन्होंने बताया कि रजत जयंती वर्ष के अवसर पर पिछले 25 वर्षों के विभिन्न अवसरों के विषय पर आधारित छायाचित्रों की प्रदर्शनी तथा नया रायपुर अटल नगर में निर्माण अधिनियम विधानसभा भवन के मॉडल की प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा. इसके साथ ही 25 दिसंबर को सस्ता विधानसभा के सदस्यों पर केंद्रित पुस्तक सदस्य परिचय सिस्टम विधानसभा पंचम विधानसभा की अवधि में सभा द्वारा संपादित कार्यों के संबंध में प्रकाशित पुस्तक गठन से विघटन तक तथा छत्तीसगढ़ विधानसभा एक परिचय पुस्तिका का विमोचन किया जाएगा.
इस अवसर पर राज्य के समस्त जिलों के 10वीं 12वीं तथा महाविद्यालयों विश्वविद्यालयों के छात्र छात्राओं को विधानसभा का भ्रमण कराए जाने का भी प्रस्ताव तैयार किया गया है. प्रतिदिन लगभग 100 छात्र छात्राओं को भ्रमण कराया जाएगा. वही बजट सत्र के दौरान सदस्यों के मध्य सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन किया जाएगा तथा इस बजट सत्र में राष्ट्रपति महोदय को आमंत्रित करने का भी योजना बनाई गई है