दुर्ग. असल बात news. सतनामी समाज ग्राम डुंडेरा अध्यक्ष केशव महिपाल के नेतृत्व में सामाजिक जनों एवं ग्रामवासीयों के द्वारा गुरु पर्व 18 दि...
दुर्ग.
असल बात news.
सतनामी समाज ग्राम डुंडेरा अध्यक्ष केशव महिपाल के नेतृत्व में सामाजिक जनों एवं ग्रामवासीयों के द्वारा गुरु पर्व 18 दिसंबर को गुरु घासीदास जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई
कार्यक्रम में सम्मिलित हुए *छत्तीसगढ़ शासन केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त व दुर्ग ग्रामीण के जननायक विधायक श्री ललित चंद्राकर एवं साथ ही अतिथि स्वरूप बुद्धिजीवी वर्ग तथा ग्रामीण गणमान्य उपस्थित थे।
विधायक जी का हमारे ग्राम डुंडेरा में भी जयंती समारोह में अपनी बहुमूल्य समय प्रदान कर गुरु घासीदास बाबा जी के तैल्य चित्र पर पुष्प माला अर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त किया और बाबा जी के उच्च विचारों उपदेशों एवं गुरु घासीदास बाबा जी के जीवन के उद्देश्यों को अपने उद्बोधन में संबोधित किया और परम पूज्य संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास जी के 268 वी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं समस्त सतनामी समाज एवं ग्राम वासियों डुंडेरा तथा समस्त मानव समाज को प्रदान किये। *अध्यक्षता* कर रहे थे केशव महिपाल समाज अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में कहा कि विधायक श्री ललित चंद्राकर जी द्वारा 18 दिसंबर से पहले विधायक निधि से सीढ़ी स्टील का बनवाया। सुभाष चौक संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास मंदिर मॉडल जैतखाम हेतु सादर धन्यवाद एवं आभार व्यक्ति किया विधायक जी का एवं साथ ही अपने उद्बोधन में समाज ,गांव के विकास , एवं मानव समाज के उत्थान हेतु विचार प्रकट किया।
समाज, ग्राम एवं विधायक जी ,अतिथियों का सादर आभार व्यक्त किया ।