भिलाई. असल बात news. स्वरूपानंद महाविद्यालय हुडको के 5 खिलाड़ियों ने हेमचंद यादव विश्वविद्यालय स्तरीय जूडो प्रतियोगिता 2024 में विभिन्न...
भिलाई.
असल बात news.
स्वरूपानंद महाविद्यालय हुडको के 5 खिलाड़ियों ने हेमचंद यादव विश्वविद्यालय स्तरीय जूडो प्रतियोगिता 2024 में विभिन्न वेट ग्रुप में स्वर्ण पदक जीत कर महाविद्यालय के लिए नया रिकॉर्ड स्थापित किया।
महाविद्यालय के महिला वर्ग के खिलाड़ी अनुष्का मित्तल ने 52 किलो वर्ग एवं स्नेहा नियोगी ने 90 किलो प्लस में स्वर्ण पदक प्राप्त कर प्रथम स्थान एवं 55 किलो वर्ग में सपना यादव ने रजत पदक प्राप्त किया साथ ही पुरुष वर्ग में 70 किलो वर्ग में श्रवण शर्मा ने स्वर्ण पदक, 78 किलो वर्ग में आदित्य सिंग एवं 85 किलो प्लस में राज सिंग ने स्वर्ण पदक प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले सभी खिलाड़ी आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट कानपुर के लिए चयनित हुए है। सभी खिलाड़ियों को स्वर्ण पदक जीतकर महाविद्यालय को गौरवान्वित करने पर गंगाजली एजुकेशन सोसाइटी के चेयरमैन श्री आईपी मिश्रा, महाविद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. दीपक शर्मा, श्री शंकराचार्य नर्सिंग महाविद्यालय की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. मोनिशा शर्मा, महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ हंसा शुक्ला एवं क्रीड़ा अधिकारी एमएम तिवारी एवं समस्त स्टाफ ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।