दुर्ग,असल बात खालसा महाविद्यालय दुर्ग में बुधवार को उत्साह एवं धूमधाम से वार्षिक खेल उत्सव 2024 का अयोजन हुआ। इस अवसर पर खालसा कॉलेज के...
दुर्ग,असल बात
खालसा महाविद्यालय दुर्ग में बुधवार को उत्साह एवं धूमधाम से वार्षिक खेल उत्सव 2024 का अयोजन हुआ। इस अवसर पर खालसा कॉलेज के डायरेक्टर सरदार हरमीत सिंह भाटिया एवं सरदार गुलबीर सिंह भाटिया के साथ खालसा एजुकेशन सोसाइटी के सम्मानीय सदस्यगण अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में अतिथियों के स्वागत पश्चात आसमान में गुब्बारे छोड़ते हुए स्नेह एवं उत्साह के प्रदर्शन किया । छात्र अमिताभ सिंह ने मशाल धारण कर पूरे क्रीड़ांगन में दौड़ते हुए सभी खिलाड़ियों में जोश एवं सदभावना का संचार किया। उत्सव में विद्यार्थियों द्वारा योग आधारित सुंदर नृत्य का प्रदर्शन किया वहीं b.ed प्रथम सेमेस्टर के छात्रों ने खेल गतिविधि पर आधारित रोचक नृत्य का प्रदर्शन किया। इसके पश्चात 100 मीटर रेस, रिले रेस, स्पून रेस, गोला फेक, ऊंची कूद, कबड्डी, बैडमिंटन, छात्राओं के लिए खो खो एवं छात्र वर्ग के लिए क्रिकेट आदि खेल गतिविधि की गई। उत्सव में प्राध्यापकों की पैदल रेस में सहायक प्राध्यापक मनीषा वर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं दिव्या सिंह(सहायक प्राध्यापक) द्वितीय एवं अफसाना खान तृतीय स्थान पर रही। खेल उत्सव के अंत में विजेता खिलाड़ियों को मेडल एवं सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। महाविद्यालय के खेल शिक्षक के साथ साथ खेल प्रभारी प्राध्यापको द्वारा खेल गतिविधि को सुनियोजित ढंग से सफलतापूर्वक संपन्न कराया एवं उत्सव का संचालन डॉ. मनीषा वर्मा सहायक अध्यापक द्वारा किया गया। प्राचार्य डॉ. सुनीता बोकडे ने प्राध्यापकों की मेहनत की प्रशंसा की ओर सभी खेल के विजेता खिलाड़ियों को बधाई प्रेषित की।
असल बात