Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


मचान्दुर जनसमस्या निवारण शिविर में 177 आवेदनों का निराकरण

असल बात न्युज  मचान्दुर जनसमस्या निवारण शिविर में 177 आवेदनों का निराकरण विभिन्न विभागों की योजनाओं से 42 हितग्राही लाभान्वित समस्याओं का नि...

Also Read

असल बात न्युज 

मचान्दुर जनसमस्या निवारण शिविर में 177 आवेदनों का निराकरण

विभिन्न विभागों की योजनाओं से 42 हितग्राही लाभान्वित

समस्याओं का निराकरण तत्परतापूर्वक हो: विधायक ललित चन्द्राकर

नियमानुसार सभी आवेदनों का होगा निराकरण: कलेक्टर ऋचा  चौधरी








दुर्ग, जिले के विकासखण्ड दुर्ग अंतर्गत ग्राम मचान्दुर में आज जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। ग्रामीण जनता की समस्याओं को सुनने-समझने और मौके पर निराकरण के लिए कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में इस शिविर में सभी विभाग के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे। क्षेत्रीय विधायक श्री ललित चन्द्राकर मुख्य अतिथि के रूप में शिविर में सम्मिलित हुए। उन्होंने सभी विभागों के स्टॉलों में जाकर ग्रामीणों की समस्या संबंधी आवेदनों की जानकारी ली और अधिकारियों को निराकरण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। शिविर में विभिन्न विभागों को 218 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 177 आवेदन का मौके पर निराकरण किया गया। लंबित 41 आवेदन के लिए समय-सीमा निर्धारित की गई है। शिविर में विभिन्न विभागों से संबंधित 42 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। शिविर में शिक्षा, कृषि, आदिम जाति कल्याण, क्रेडा, श्रम, खाद्य, महिला एवं बाल विकास, समाज कल्याण, राजस्व, सहकारिता, पशुधन विकास, वन, मत्स्य पालन तथा पंचायत एवं ग्रामीण विभाग की अधिकारियों ने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 05 नव वधुओं की गोदभराई और 05 नवनिहालों का अन्न प्रासन्न रश्म अदायगी की गई। विधायक श्री चन्द्राकर ने अपने करकमलों से नव वधुओं को सुपोषण, आहार का पैकेट और नवनिहालों को खीर से मुंह मीठा करायें। शासन की महत्वकांक्षी योजना महतारी वंदन से लाभान्वित 05 हितग्राही महिलाओं को शॉल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। 

इसी प्रकार जल जीवन मिशन अंतर्गत 50 बच्चों को पानी बॉटल वितरण किया गया। शिविर के संबंध में विचार व्यक्त करते हुए मुख्य अतिथि विधायक चन्द्राकर ने कहा कि जिला के सभी विभाग के प्रमुख अधिकारी शिविर में पहुंचे हैं, आम जनता अधिकारियों से रू-ब-रू चर्चा कर अपनी समस्या संबंधी आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। सरकार की योजनाओं से जनता को लाभान्वित करने ऐसे शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता जनार्दन है और जनता की सेवा करना सरकार का दायित्व है। सरकार अपनी दायित्व विभागीय अधिकारियों के माध्यम से निर्वहन कर रहा है। सरकार समाज के सभी वर्गों के हित में काम कर रही है। ऐसे में जनता की समस्याओं का तत्परतापूर्वक समय पर निराकरण किया जाए। विधायक चन्द्राकर ने कहा कि सरकार पारदर्शिता के साथ काम कर रही है, ऐसे में अधिकारियों में पारदर्शिता झलकनी चाहिए।   

कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने शिविर के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए शिविर में निराकृत आवेदनों एवं लंबित आवेदनों की जानकारी दी। साथ ही जनता को भरोसा दिलाया कि लंबित आवेदन भी नियमानुसार समयावधि में निराकृत कर लिया जाएगा। उन्होंने स्वच्छता अभियान पर जोर देते हुए ग्रामीणों सेेे गांव को स्वच्छ बनाने का आव्हान किया। कलेक्टर ने बच्चों के सुपोषण पर जोर देते हुए उनके आहार पर विशेष ध्यान देने की बात कही। साथ ही माताओं को भी अपनी पोषण आहार पर विशेष ध्यान रखने कहा। कलेक्टर ने किसान भाईयों को अवगत कराया कि आज से संग्रहण केन्द्र खुल गये हैं। अब तेजी से उपार्जन केन्द्रों से धान का उठाव होगा। धान बेचने किसानों को परेशानियां नहीं होगी।  

शिविर में ग्राम मचान्दुर के 5 हितग्राही क्रमशः सुशीला बाई, कांति बाई, बिरझा बाई यादव, लीला बाई और लक्ष्मी बाई को प्रधानमत्री आवास योजना अंतर्गत स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। समाज कल्याण विभाग द्वारा शुभम कोठारी ग्राम मचान्दुर को बैटरी चलित ट्रायसिकल एवं दिव्यांग प्रमाण पत्र, सुनील कुमार जोशी ग्राम जंजगिरी को हस्तचलित ट्रायसिकल एवं दिव्यांग प्रमाण पत्र, नकूल राम ग्राम पाहंदा को व्हील चेयर एवं दिव्यांग प्रमाण पत्र, मत्स्य विभाग द्वारा ग्राम मचान्दुर के पुनउ राम को जॉल एवं आईस बाक्स और ओमप्रकाश ढीमर को फिश माउंट दिया गया। ग्राम मचान्दुर के छरयारिन बाई, बिटावन बाई, हितेश्वरी बाई, कौशिल्या बाई को स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) में घर-घर कचरा कलेक्शन कार्य हेतु सम्मानित किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मचान्दुर के श्रीमती धर्मिन बाई साहू, गणेश राम, रामाधार, प्यारी बाई को 70 प्लस आयुष्मान वय वंदना कार्ड दिया गया। कृषि विभाग द्वारा ग्राम खोपली के रामकुमार ठाकुर, दिनेश वर्मा, लूमचंद काकरे, दीनबंधु कांकरे, वासुदेव वर्मा, नेतराम साहू, लोमन भारती, जितेन्द्र वर्मा और ग्राम पाउवारा के धर्मेन्द्र भारती, रमेश कुमार निषाद, दुज राम बंजारे, डेरहा राम साहू एवं पूरबल साहू को स्वाइल हेल्थ कार्ड तथा ग्राम मचान्दुर के विष्णु, अरूण, वेदनारायण, छन्नू लाल, मोहन, ग्राम खोपली के लोमन भारती योगेन्द्र, ग्राम घुघसीडीह के कमल नारायण, क्षमा चन्द्राकर, ग्राम पाउवारा के दुजराम बंजारे एवं ग्राम बोरीगारका के रामकुमार साहू को मसुर मिनीकीट प्रदान किया गया। 

शिविर में जनपद अध्यक्ष देवेन्द्र देशमुख, जिला पंचायत एवं जनपद सदस्य, सरपंच दिलीप साहू एवं अन्य पंचायत प्रतिनिधि, जिला पंचायत के सीईओ बी.के. दुबे, एसडीएम एच.एस. मिरी, जनपद सीईओ रूपेश पाण्डेय सहित समस्त विभाग के जिला प्रमुख अधिकारी/कर्मचारी और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।