Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


स्वरूपानंद महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन

  भिलाई. असल बात news.    हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग एवं स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय हुडको, भिलाई के रिसर्च सेल एवं शिक...

Also Read

 भिलाई.

असल बात news.   

हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग एवं स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय हुडको, भिलाई के रिसर्च सेल एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन हाइब्रिड मोड (ऑनलाइन एवं ऑफलाइन) महाविद्यालय सभागार में किया जा रहा है। सात दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन पीएचडी शोधार्थी स्नातकोत्तर विद्यार्थी एवं प्राध्यापकों के लिए दिनांक 16. दिसंबर से 22. दिसंबर तक किया जा रहा है।

कार्यक्रम की संयोजिका डॉ. शैलजा पवार, प्राध्यापक शिक्षा विभाग ने कहा कार्यशाला का आयोजन पीएचडी शोधार्थियों एवं स्नातकोत्तर विद्यार्थियों के शिक्षा के विभिन्न चरणों में शोधार्थी को अपने शोध संचालन, उपकरण का निर्माण, प्रमापीकरण, आँकड़ों की गणना एवं विश्लेषण की सही प्रस्तुति से परिचित कराने में सहायता करना है।

महाविद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. दीपक शर्मा ने कहा रिसर्च सेल एवं शिक्षा विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन पीएचडी शोधार्थियों को अपना शोध कार्य प्रस्तुत करने और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से मार्गदर्शन और बहूमूल्य प्रतिक्रिया प्राप्त करने का अवसर प्रदान करेगी।  महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला ने कहा अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन शोधार्थियों को शोध कार्य के प्रस्तुतीकरण एवं सही विश्लेषण कर समाज में शिक्षा एवं अनुसंधान के क्षेत्र में एक नई दिशा प्रदान करने में सहयोग प्रदान करेगी। उपप्राचार्य डॉ. अजरा हुसैन ने बताया इस कार्यशाला का आयोजन करने से शोधार्थी इस अवसर का लाभ उठाकर शोध को उचित दिशा दे सकेंगे।

कार्यशाला में  देश-विदेश से आये अनुभवी विषय विशेषज्ञ विषय ”उपकरण निर्माण तथा सांख्यिकी विश्लेषण एसपीएसएस द्वारा“ पर अपनी प्रस्तुतीकरण देंगें एवं शोधार्थियों के उपकरण निर्माण एवं प्रमापीकरण से संबंधित समस्याओं का निदान करने में मदद करेंगे। एसपीएसएस पद्धति द्वारा आँकड़ो की गणना एवं विश्लेषण बताया जायेगा जिससे शोधार्थियों को आंकड़ो के गणना करने में सहायता मिलेगी, समय की बचत एवं शोधकार्य में  शुद्धता आयेगी। कार्यशाला के विषय-विशेषज्ञ प्रो. बीजी सिंग, वाइस चांसलर, सुंदरलाल ओपन यूनिवर्सिटी बिलासपुर, प्रो. सीएस वजलवार गुरू घासीदास यूनिवर्सिटी बिलासपुर, प्रो. समवित के पाधी, घासीदास यूनिवर्सिटी बिलासपुर, प्रो. श्रुति श्रीवास्तव, यूपी राजर्षि टंडन यूनिवर्सिटी, प्रयागराज, डॉ. प्रीति कुमारी मंडल, त्रिभुवन यूनिवर्सिटी, नेपाल, डॉ. राजेश रामासामी डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड इंजिनियरिंग, नावेल ग्लोबल कम्यूनिटी एजुकेशन, आस्ट्रेलिया, प्रो. कुलदीप बांड यूनिवर्सिटी ऑस्ट्रेलिया, प्रो. शशिकांत, एनआईटी रायपुर शामिल है। सभी शोधार्थियों, प्राध्यापकों एवं स्नातकोत्तर विद्यार्थियों इस अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला में भाग ले सकते है। दिनांक 16 दिसम्बर से स्वरूपानंद महाविद्यालय में आकर पंजीयन करवा सकते है।