कवर्धा,असल बात कवर्धा,कृषि विभाग में संचालित केन्द्र प्रवर्तित परंपरागत कृषि विकास योजना अंतर्गत विकासखण्ड बोड़ला के लरबक्की, अमेरा, राली कल...
कवर्धा,असल बात
कवर्धा,कृषि विभाग में संचालित केन्द्र प्रवर्तित परंपरागत कृषि विकास योजना अंतर्गत विकासखण्ड बोड़ला के लरबक्की, अमेरा, राली कलस्टर के कृषकों को राज्य के अंदर बस्तर संभाग के जिले (जगदलपुर, नारायणपुर, कोण्डागांव, दंतेवाड़ा) में जिले के 71 कृषकों को 14 से 18 अक्टूबर तक भ्रमण के लिए रवाना किया गया। राज्य के बाहर उक्त कृषकों को भ्रमण के लिए मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य श्री रामकुमार भट्ट ने हरि झण्डी दिखाकर शुभकानाओं सहित रवाना किया। कृषि विभाग के उपसंचालक श्री मोहंती ने बताया कि भ्रमण में कृषकों को मूल्यप्रवर्धित उत्पादों का प्रसंस्करण, विपणन एवं नवीन कृषि तकनीकी जानकारी प्रदाय किया जाना है। भ्रमण के दौरान रामकृष्ण मिशन आश्रम, नारायणपुर एवं कृषि विज्ञान केन्द्र, नारायणपुर कृषक प्रशिक्षण केन्द्र जगदलपुर तथा उन्नतशील एवं प्रगतिशील खेती करने वाले कृषकों के प्रक्षेत्र में भ्रमण एवं परिचर्चा कर उन्नत तकनीकी की जानकारी प्राप्त करेंगे। इस दौरान डिप्टी प्रोजेक्ट डायरेक्टर (आत्मा) श्री सुशील वर्मा, नोडल अधिकारी श्री सारांश शर्मा, कृषि विकास अधिकारी, सहायक नोडल अधिकारी श्री अमित कुमार श्रीवास्तव, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एवं अन्य विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे,कृषकों का दल पांच दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण पर बस्तर संभाग प्रस्थान
कवर्धा,असल बात