असल बात न्युज शराब पीने के लिए पैसे नही देने पर आरोपी के द्वारा महिला से किया गया मारपीट आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा प्रार...
असल बात न्युज
शराब पीने के लिए पैसे नही देने पर आरोपी के द्वारा महिला से किया गया मारपीट
आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा
प्रार्थीयां कविता पति दिनेश उम्र 36 साल निवासी आमाकुंआ चौक पुरैना थाना पुरानी मिलाई जिला दुर्ग थाना उपस्थित आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसके पडोस का रहने वाला भोलादास मानिकपुरी शराब पीकर आये दिन प्रार्थीयां के साथ गाली गलौज कर शराब पीने के लिए पैसे की मांग कर वाद विवाद करने गला, प्रार्थीयां के द्वारा आरोपी को पैसे देने से मना करने पर जान से मारने की धमकी देते हुये प्रार्थीयां के साथ मारपीट करने लगा जिसकी रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला (भापुसे) के द्वारा आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) सुखनंदन राठौर (रापुसे), नगर पुलिस अधीक्षक छावनी हरीश पाटिल (रापुसे) के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पुरानी भिलाई महेश कुमार ध्रुव के द्वारा टीम बनाकर आरोपी की पता तलाश कर गिरफ्तार किया जाकर पूछताछ के दौरान अपराध घटित करना कबूल करने पर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर पेश कर केन्द्रीय जेल दुर्ग में निरूद्ध किया गया है।
अप.क्र.- 430/2024 धारा 119 (1), 296,351 (2), 115(2) बी.एन.एस.
नाम अरोपी भोलादास मानिजुपरी पिता रसियादास मानिकपुरी उम्र 31 साल निवासी आमाकुंआ चौक पुरैना भिलाई 3 थाना पुरानी मिलाई जिला दुर्ग (छ.ग.)