Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


भिलाई 3 पुलिस की कार्यवाही। दो पहिया वाहन बुलेट चोरी के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार।

असल बात न्युज  भिलाई 3 पुलिस की कार्यवाही दो पहिया वाहन बुलेट चोरी के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से चोरी गई बुलेट, टूटा हुआ...

Also Read

असल बात न्युज 

भिलाई 3 पुलिस की कार्यवाही

दो पहिया वाहन बुलेट चोरी के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

आरोपी के कब्जे से चोरी गई बुलेट, टूटा हुआ ताला घटना में प्रयुक्त लोहे का आरी एवं मोबाईल किया गया जप्त

शौक पुरी करने के लिए चोरी करना किया गया स्वीकार

आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया


प्रार्थी लुमानंद नेताम पिता स्व. शिवप्रसाद नेताम उम्र 40 साल निवासी आदर्श नगर बीएमवाय चरोदा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटना  मो.सा. बुलेट कमांक सीजी 4 एम.ई. 1676 चेचिस नंबर ME3U3SSCOJB443782, इंजन नंबर U3SSCOJB443782 को रात्रि में ड्यूटी करके घर अंदर पोर्च में खड़ी कर मेनगेट में ताला लगाकर खड़ी किया था जो सुबह करीबन 06.30 बजे उठा तो मोटर सायकल नहीं था जिसे कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने से प्रार्थी की रिपोर्ट अपराध धारा पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला (भापुसे) के द्वारा संपत्ति संबंधी मामलों में शीघ्र कार्यवाही करते हुए संपत्ति की रिकवरी एवं आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु निर्देशित किया गया था जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) सुखनंदन राठौर (रापुसे), नगर पुलिस अधीक्षक छावनी हरीश पाटिल (रापुसे) के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पुरानी मिलाई निरीक्षक महेश कुमार ध्रुव के नेतृत्व में पेट्रोलिंग टीम को अज्ञात आरोपी एवं चोरी गई मोटर सायकल की पतासाजी हेतु लगाया गया था।

टीम द्वारा घटना स्थल का सुक्ष्मता से अवलोकन किया गया, घटना स्थल के आस-पास के लोगों से पूछताछ कर पतासाजी के प्रयास किया गया, विशेष सूत्र भी लगाये गये थे, घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज व पेट्रोल पंप का सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन करने पर एक संदेही व्यक्ति की पहचान कार्यवाही कर पतासाजी करने पर आदर्श नगर चरोदा का ही रहने वाला विशाल पाल उर्फ मोनू को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर ईधर-उधर की बाते कर पुलिस को गुमराह कर रहा था जिसे कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी पूर्व में डिलवरी ब्याय का काम करना बताया जिसके पास मोटर सायकल नहीं होने पर उसके दोस्तों के द्वारा तुम्हारे पास एक अच्छा सा मोटर सायकल नही है तुम पर बुलेट अच्छा दिखता है इसी बात से प्रेरित होकर आरोपी के द्वारा प्रार्थी के मोटर सायकल को चोरी करने का मन बनाया, प्रार्थी के द्वारा बताया गया था कि उसका चोरी गया मोटर सायकल की चाबी कहीं गुम हो गया था जिसे आरोपी को उसके घर के गेट के समाने पड़ा मिला था और मोटर सायकल को चोरी करने के लिये घर के सबसे पहले गेट पर लगे ताला को आरी से काटकर गेट खोलकर मोटर सायकल को चोरी कर ले जाना एवं घटना में प्रयुक्त आरी और टूटा हुआ ताला को थोड़ी दूर जाकर फेंक देना बताया, आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त लोहे का आरी, टूटा हुआ ताला, मोबाईल एवं चोरी गई मोटर सायकल को उसके घर से बरामद किया जाकर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर पेश कर केन्द्रीय जेल दुर्ग भेजा गया।

उक्त कार्यवाही में सहा. उप निरी. सुभाष साहू, प्र.आर. परस राम साहू, आर. अरविंद मेढ़े, आर. गजेन्द्र सिंह की उल्लेखनिय भूमिका रही है।

अप.क्र. 425/2024 थारा 331 (4), 305 (ए) बीएनएस आरोपी विशाल पाल उर्फ मोनू पिता लल्लु पाल उम्र 22 साल निवासी आदर्श नगर गंगोत्री स्कूल के पास चरोदा थाना पुरानी भिलाई जिला दुर्ग (छ.ग.)