Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू की पत्नी कमला देवी के श्रद्धांजली सभा में शामिल हुए प्रदेश भर के दोनों दलों के नेतागण सहित सामाज के वरिष्ठ गण, गृहग्राम पाउवारा में श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन

  दुर्ग,असल बात पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू की पत्नी कमला देवी के श्रद्धांजली सभा में शामिल हुए प्रदेश  भर के दोनों दलों के नेतागण सहित स...

Also Read

  दुर्ग,असल बात



पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू की पत्नी कमला देवी के श्रद्धांजली सभा में शामिल हुए प्रदेश  भर के दोनों दलों के नेतागण सहित सामाज के वरिष्ठ गण, गृहग्राम पाउवारा में श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन


 छत्तीसगढ़ प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू की धर्मपत्नी (72 वर्षीया) श्रीमती कमला देवी साहू का रायपुर स्थित एक निजी हॉस्पिटल में उपचार के दौरान 9 सितंबर को निधन हो गया था । वे लंबे समय से अस्वस्थ थी,जिनका सम्पूर्ण कार्यक्रम उनके गृहग्राम पाऊवारा में श्रद्धांजलि सभा रखा गया । अलग अलग वक्ताओं ने अपनी व्यखान से श्रद्धांजलि अर्पित किया। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने  श्रीमती कमला देवी के छाँया चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की और दिवंगत आत्मा की चीर शांति तथा उनके परिवार को दुख के इस घड़ी में बल मिले इसके लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

पूर्व मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू जी की धर्मपत्नी स्व कमलादेवी साहू जी के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे एआईसीसी महासचिव एवं छत्तीसगढ़ के प्रभारी सचिन पायलेट , नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी  एस ए सम्पत,  केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार  तोखन साहू,सुश्री जरिता लैतफलांग, विजय जांगिड़ , प्रदेश अध्यक्ष  दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष  चरणदास महंत, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,सांसद रायपुर बृजमोहन अग्रवाल, सासंद दुर्ग विजय बघेल,पूर्व मंत्री टी. एस सिंहदेव, पूर्व मंत्री रविंद्र चौबे, पूर्व मंत्री अनिला भेड़िया,पूर्व मंत्री गुरु रूद्र कुमार,पूर्व विधायक धनेन्द्र साहू,अध्यक्ष प्रदेश साहू संघ टहल सिंह साहू,पूर्व विधायक अरुण वोरा,विधायक गुंडरदेही कुंवर सिँह निषाद,

दुर्ग ग्रामीण के पूर्व विधायक प्रतिमा चंद्राकर बेमेतरा के पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ,पूर्व बदरुद्दीन कुरैशी, बालोद विधायक, संगीता सिंहा, तारिणी चंद्राकर, विधायक बीन्द्र नावागढ़ जनक राम धुर्वे,विधायक धमतरी ओमकार साहू,जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र साहू, पूर्व क़ृषि मंडी अध्यक्ष अश्वनी साहू,

विधायक सरायपाली चांतुरी नंद, डोंगरगांव विधायक हर्षिता बघेल, पूर्व विधायक दालेश्वर साहू,साजा विधायक ईश्वर साहू,पूर्व विधायक विनोद चंद्राकर, तारनी चन्द्रकार,पूर्व अध्यक्ष केश कला बोर्ड दीपक ताराचंद साहू,विधायक कसडोल संदीप साहू ,पूर्व विधायक डॉ दयाराम साहू,अध्यक्ष जिला पंचायत दुर्ग पुष्पा यादव,पूर्व अध्यक्ष प्रीतपाल बेलचंदन,अध्यक्ष जनपद पंचायत दुर्ग देवेंद्र देशमुख ,श्रम कल्याण के उपाध्यक्ष केशव बंटी हरमुख , कैश कला शिल्प बोर्ड अध्यक्ष नंद कुमार सेन,उपाध्यक्ष जनपद पंचायत दुर्ग झमित गायकवाड, अध्यक्ष सरपंच संघ दुर्ग मुकुंद पारकर, जिला किसान संघ के प्रकोष्ठ रिवेंद्र यादव ,ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी प्रदीप चंद्राकर ,अध्यक्ष नगर पंचायत उतई डिकेंद्र हिरवानी, भीष्म हिरवानी ,खुमान साहू,नगर निगम रिसाली महापौर शशि सिंहा, सभापति केशव बन्छोर, महापौर दुर्ग धीरज बाकलीवाल ,साहू संघ जिला अध्यक्ष नंदलाल साहू, जिला पंचायत सदस्य योगिता चंद्राकर,सदयस्य जिला पंचायत माया बेलचंदन, शोक सभा का संचालन पूर्व अध्यक्ष अन्य पिछड़ा वर्ग थानेश्वर साहू ने किया।इस दौरान कांग्रेस व भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेता पदाधिकारी,साहू समाज सहित अन्य समाज के पाधिकारी, परिवार गण, सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू की पत्नी कमला देवी के श्रद्धांजली सभा में शामिल हुए प्रदेश  भर के दोनों दलों के नेतागण सहित सामाज के वरिष्ठ गण, गृहग्राम पाउवारा में श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन

असल बात न्यूज