कवर्धा कलेक्टर ने केन्द्र तथा राज्य शासन की योजनाओं की क्रियान्वयन और प्रगति की समीक्षा कर दिए आवश्यक निर्देश कलेक्टर ने ली समय सीमा की बैठ...
कवर्धा
कलेक्टर ने केन्द्र तथा राज्य शासन की योजनाओं की क्रियान्वयन और प्रगति की समीक्षा कर दिए आवश्यक निर्देश
कलेक्टर ने ली समय सीमा की बैठक
कवर्धा,कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक में केन्द्र तथा राज्य शासन की योजनाओं की क्रियान्वयन और प्रगति की समीक्षा कर निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि जिले के बैगा बाहुल्य क्षेत्र में बुनियादी और मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने जनमन योजना से जोड़ा गया है। इसके अलावा जिले में ऐसे गांव जहां झिरिया से पानी उपयोग की जानकारी मिलती है ऐसे ग्रामों को चिन्हांकित कर वहां पेयजल की उपलब्धता और जनमन योजना के तहत उन गांवों सम्मिलित करने के लिए पीएचई, क्रेडा और विद्युत विभाग संयुक्त रूप से कार्य योजना बनाकर प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। जिले के बोड़ला, पंडरिया और सहसपुर लोहारा विकासखण्ड में निवासरत विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा ग्रामों तथा उनके परिवारों को आर्थिक, समाजिक एवं शैक्षणिक रूप से सशक्त तथा क्षेत्र में बुनियादी और मूलभूत सुविधाओं के विस्तार और इस योजना का लाभ देने के लिए विशेष रूप से प्रधानमंत्री जनमन योजना का संचालन किया जा रहा है।
कलेक्टर ने बैठक में उपमुख्यमंत्री द्वारा समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देशों की विभागवार समीक्षा कर संबंधित विभाग के अधिकारियों को प्राप्त दिशा-निर्देशों का पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने समय-सीमा की बैठक की एजेंडे में शामिल मुख्यमंत्री जनदर्शन, मुख्यमंत्री कार्यालय सहित केबिनेट मंत्री द्वारा, प्रभारी मंत्री सहित सीएस व राज्य शासन से प्राप्त आदेशों-दिशा निर्देशां को एवं स्थानीय स्तर पर आमजनों की शिकायतों और समस्याओं से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण आवेदनों निराकरण की प्रगति की समीक्षा कर संबंधित सभी विभागीय अधिकारियां को लंबित प्रकरणों का गुणवत्ता के साथ निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सप्ताहिक समय सीमा की बैठक में जन शिकायतों, आम जनो और राज्य शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों के क्रियान्वयन एवं निराकरण के लिए सम्मलित किया जाता है, इस एजेंडा में शामिल प्रकरणों को बहुत गंभीरता से ले और निर्धारित समयावधि में निराकरण सुनिश्चित करें।
कलेक्टर श्री महोबे ने राज्य शासन द्वारा जल संसाधन विभाग द्वारा संचालित होने वाली जलशक्ति अभियान के कार्ययोजना की समीक्षा की। उन्होंने कहा की वन विभाग, कृषि विभाग और सिंचाई विभाग द्वारा वाटर शेड का काम किया गया है इसकी जानकारी अपलोड करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने जिले के सभी महाविद्यालय में यूथ रेडक्रॉस स्थापना के संबंध में जानकारी ली। बैठक में बताया गया कि सभी महाविद्यालय में स्थापना कर ली गई है। कुंडा महाविद्यालय में स्थापना शेष है। कलेक्टर ने इसकी स्थापना के लिए कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने पूरक पोषण आहार व्यवस्था के अंतर्गत हितग्राहियों को प्रदान किए किए जा रहे रेडी टू ईट एवं गर्म भोजन की पोषण ट्रेकर ऐप में प्रविष्टि की संबंध में जानकारी लेते हुए इसमें ज्यादा से ज्यादा प्रविष्टि कर सुधार करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री निर्भय साहू, संयुक्त कलेक्टर डॉ. मोनिका कौड़ो, अनुविभागीय अधिकारी कवर्धा श्री आशीष अनुपम टोप्पों, अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला श्रीमती गीता रायस्त, अनुविभागीय अधिकारी सहसपुर लोहारा सुश्री अकांक्षा नायक एवं समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री महोबे ने प्रधानमंत्री गति शक्ति परियोजना के अंतर्गत राज्य स्तरीय गति शक्ति पोर्टल में शासकीय कार्यालयों एवं पीएसयू की जीआईएस लोकेशन की जानकारी ली। बैठक में बताया गया की सभी कार्यालयों द्वारा जीआईएस लोकेशन अपलोड कर दिया गया है। जनपद स्तर के कार्यालयों की जानकारी बची हुई है। कलेक्टर ने जल्दी ही लोकेशन अपलोड करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिले में मवेशियों के खरीदी बिक्री के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मवेशी मेले में केवल रजिस्टर व्यापारी ही मवेशियों का विक्रय कर सकते हैं। उन्होंने जिले के रजिस्टर मवेशी व्यापारी के नाम की जानकारी आम लोगों को बताने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने समय सीमा की बैठक में अनुपस्थित रहने पर मंडी सचिव को करना बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए