दुर्ग,असल बात राष्ट्रीय पोषण माह का समापन समारोह मनाया गया जिसमें ग्राम के जनपद सदस्य पंच मितानिन तथा सभी हितग्राही सामिल हुए ग्राम पंचाय...
दुर्ग,असल बात
राष्ट्रीय पोषण माह का समापन समारोह मनाया गया जिसमें ग्राम के जनपद सदस्य पंच मितानिन तथा सभी हितग्राही सामिल हुए
ग्राम पंचायत पिसेगांव के आंगनबाड़ी में राष्ट्रीय पोषण माह के समापन समारोह मनाया गया जिसमें जनपद सदस्य श्रीमान विक्की मिश्रा जी बच्चों की माताएं शामील हुए।जनपद सदस्य जी ने बच्चों के कुपोषण को उनके खानपान तथा स्वच्छता से दूर किया जा सकता है सभी को बताएं इस कार्यक्रम में रामेश्वरी किरण वर्षा सविता मंगतीन और भी बहुत हितग्राहियां शामिल हुए।
असल बात न्यूज