दुर्ग,असल बात ग्राम कोलिहापुरी मे राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत आँगन बाड़ी क्रमांक केन्द्र कोलिहापुरी में पोषण दिवस का आयोजन किया गया जिसम...
दुर्ग,असल बात
ग्राम कोलिहापुरी मे राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत आँगन बाड़ी क्रमांक केन्द्र कोलिहापुरी में पोषण दिवस का आयोजन किया गया जिसमें जनपद सदस्य विक्की मिश्रा जी का आगमन हुआ
कार्यक्रम में मुख्य रूप से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-कौशिल्या देशमुख, हेमलता साहूस हायिका संगीता मानकर, जानकी साहू, बच्चों के माताएं व गर्भवती, धात्री माताएं लक्ष्मी देश लेखनी देशमुख, डामेशवरी देशमुख, शेबकुमारी साहू नेहा साहू, सुशीला नागर्ची, धान बाई साहू वअन्य सदस्य शामील हुए।
कार्यक्रम में सदस्यों द्वारा रेडी टू ईट का हितग्राहियों द्वारा विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाकर लाए थे देवरी, खुर्मी बिड़ीया, रसगुल्ला (रेडी टूइट का) सभी मिलेट दद्वारा भी व्यंजन तैयार कीया गया और हरी पत्ते दार सब्जी (भाजी) के बारे में जानकारी दिया गया
असल बात न्यूज,दुर्ग