भिलाई,असल बात वैशाली नगर की महिला एम्स में भर्ती, पति ने लगाई मदद की गुहार, विधायक रिकेश सेन ने सौंपा 50 हजार का चेक भिलाई नगर,रावणभाठा शंकर...
भिलाई,असल बात
वैशाली नगर की महिला एम्स में भर्ती, पति ने लगाई मदद की गुहार, विधायक रिकेश सेन ने सौंपा 50 हजार का चेक |
भिलाई नगर,रावणभाठा शंकर पारा सुपेला निवासी चंद्रमणि कोसले का ब्लड कैंसर की वजह से एम्स में उपचार किया जा रहा है। उनके परिवार और पति ने विगत दिनों चंद्रमणि के उपचारार्थ आर्थिक सहायता की मांग वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन से की थी।
श्री सेन ने तत्काल मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य योजना के तहत पत्र लिखा नतीजतन राज्य शासन ने महिला के उपचार में सहयोग हेतु 50 हजार रूपये का सहायता चेक दिया है। विधायक रिकेश सेन ने आज यह चेक चंद्रमणि कोसले के पति को सौंपते हुए उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की ईश्वर से कामना की है। श्री कोसले ने विधायक की इस फौरी पहल के लिए उनका आभार माना है वैशाली नगर की महिला एम्स में भर्ती, पति ने लगाई मदद की गुहार, विधायक रिकेश सेन ने सौंपा 50 हजार का चेक
असल बात