रायपुर. राजधानी के सिद्ध पीठ श्री राजराजेश्वरी मां महामाया देवी मंदिर, पुरानी बस्ती में शिव महापुराण का आयोजन किया जा रहा है. इसमें कथावाच...
रायपुर. राजधानी के सिद्ध पीठ श्री राजराजेश्वरी मां महामाया देवी मंदिर, पुरानी बस्ती में शिव महापुराण का आयोजन किया जा रहा है. इसमें कथावाचक आचार्य पंडित श्रीयुत युवराज पाण्डेय व्यासपीठ से कथा सुनाएंगे. इसकी शुरुआत 19 सितंबर से होगी जो 27 सितंबर तक चलेगी. मंदिर परिसर में कथा की भव्य तैयारी हो रही है.
शिव महापुराण के आयोजक पंडित मनोज शुक्ला ने बताया की कथा रोज दोपहर 2:00 बजे से शुरू होगी. 19 तारीख को पहले भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी, जो नगर का भ्रमण करते हुए मंदिर वापस आयेगी. इसमें बड़ी संख्या में लोग कलश लेकर निकलेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि कलश यात्रा की भव्य तैयारी पूरी हो गई है.
शिव महापुराण में 19 सितंबर को कलशयात्रा के बाद शिव महापुराण के महत्तम का वर्णन किया जाएगा. वहीं 20 सितंबर को शिवपूजन विधि, भस्म धारण और रुद्राक्ष की महिमा का वर्णन आचार्य युवराज पाण्डेय व्यास पीठ से करेंगे. 21 को ब्रह्मनारद संवाद लोगों को जानने मिलेगा. 22 को दक्षतप, शिव का वरदान, सती जन्म और शिव विवाह से जुड़ी कई रोचक जानकारियां श्रोताओं को सुनने को मिलेंगी. 23 तारीख को सती देहत्याग, सतीमोह रामकथा और गंगा की उत्पत्ति से जुड़ी संगीतमय कथा का श्रवण लोगों को करने मिलेगा.
वहीं 24 को पार्वती जन्म, पार्वती तप, कामदेव के चरित्र का वर्णन करते हुए भव्य शिव विवाह होगा. 25 को गणेश जन्म और कृष्ण जन्म, 26 को शिव के रूपों का वर्णन, शिव महापुराण का सार और बिल्व वर्षा होगी. 27 को गीतादान, कपिला तर्पण, पूर्णाहुति, नगर भ्रमण और ब्राम्हण भोज का आयोजन किया जायेगा. आपको बता दें, शिव महापुराण में परीक्षित यजमान श्रीमती कविता मनोज शुक्ला रहेंगी. साथ ही यज्ञ यजमान श्रीमती चंद्रावली कृष्णा प्रसाद शुक्ला रहेंगे.